JEE Main cut-offs 2024: जेईई मेन कट-ऑफ 2024 के सभी कैटेगरी में पिछले वर्ष की तुलना में हुई बढ़ोतरी

जेईई मेन रिजल्ट 2024 में टॉप 2.5 लाख में रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार ही जेईई एडवांस परीक्षा 2024 में बैठने के लिए पात्र होंगे।

जेईई मेन 2024 स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जेईई मेन 2024 स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | April 25, 2024 | 08:15 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य 2024 (जेईई मेन 2024) सत्र 2 का परिणाम 24 अप्रैल को 10,67,959 छात्रों के लिए जारी किया है। आंकड़ों के अनुसार, सभी श्रेणियों के लिए जेईई मेन कट-ऑफ 2024 में पिछले वर्ष की तुलना में काफी बढ़ोतरी हुई है।

एनटीए द्वारा जेईई मेन रिजल्ट के साथ ही न्यूनतम जेईई मेन कट-ऑफ प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की घोषणा भी की गई है। जेईई मेन कट-ऑफ 2024 परीक्षा के कठिनाई स्तर, परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों की संख्या, पिछले वर्षों के कट-ऑफ और अन्य फैक्ट के आधार पर निर्धारित की जाती है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जेईई मेन स्कोर कार्ड 2024 जारी किया है। जेईई मेन परीक्षा में शामिल हुए छात्र लॉगिन क्रेडेंशियल एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से जेईई मेन अप्रैल सत्र रिजल्ट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

जेईई मेन रिजल्ट 2024 में शीर्ष 2.5 लाख में रैंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी ही जेईई एडवांस परीक्षा 2024 में बैठने के लिए पात्र होंगे। इस वर्ष, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी मद्रास) द्वारा 26 मई को जेईई एडवांस 2024 का आयोजन किया जाएगा। जेईई मेन कट-ऑफ 2024 में पिछले वर्ष की तुलना में हुई बढ़ोतरी नीचे दी गई सारणी में उम्मीदवार देख सकते हैं।

Also readJEE Main Result 2024 (Out) Live: जेईई मेन अप्रैल 2024 रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक, टॉपर्स देखें

JEE Main cut-off 2024: इस वर्ष की कट-ऑफ लिस्ट

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में श्रेणी-वार जेईई मेन कट-ऑफ 2024 देख सकते हैं:

कैटेगरी

जेईई मेन कट-ऑफ प्रतिशत

अभ्यर्थियों की संख्या

अनारक्षित (यूआर)

100 - 93.2362181

97,351

यूआर-पीडब्ल्यूडी

93.2041331 - 0.0018700

3,973

ईडब्ल्यूएस

93.2312696 - 81.3266412

25,029

ओबीसी

93.2312696 - 79.6757881

67,570

एससी

93.2312696 - 60.0923182

37,581

एसटी

93.2312696 - 46.6975840

18,780


JEE Main Previous Year’s cut-off: पिछले वर्ष की कट-ऑफ लिस्ट

उम्मीदवार दी गई सारणी में पिछले वर्ष के जेईई मेन कट-ऑफ की तुलना इस वर्ष की जेईई कट-ऑफ से कर सकते हैं:

कैटेगरीकट-ऑफ

सामान्य वर्ग

90.7788642

ईडब्ल्यूएस

75.6229025

अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)

73.6114227

अनुसूचित जाति (एससी)

51.9776027

अनुसूचित जनजाति (एसटी)

37.2348772

पीडब्ल्यूडी

0.0013527

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications