JNU Elections 2024: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में 4 साल बाद 22 मार्च को छात्रसंघ चुनाव, देखें शेड्यूल
छात्रों की ओर से लगातार जेएनयूएसयू चुनाव की मांग की जा रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए, चुनाव निकाय समिति ने जेएनयू चुनाव 2024 के लिए पूर्ण कार्यक्रम की घोषणा की।
Santosh Kumar | March 11, 2024 | 03:49 PM IST
नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में चार साल बाद छात्रसंघ चुनाव की घोषणा हो गई है। इस बार छात्रसंघ चुनाव 22 मार्च को होंगे। जेएनयू की चुनाव समिति ने चुनाव की घोषणा करते हुए कहा कि 11 मार्च को अस्थायी मतदाता सूची तैयार की जाएगी और 14 मार्च से उम्मीदवारों का नामांकन शुरू होगा। वहीं चुनाव के नतीजे 24 मार्च को घोषित किए जाएंगे।
छात्रों की ओर से लगातार जेएनयूएसयू चुनाव की मांग की जा रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए, चुनाव निकाय समिति ने जेएनयू चुनाव 2024 के लिए पूर्ण कार्यक्रम की घोषणा की है।
बता दें कि जेएनयू छात्रसंघ का पिछला चुनाव साल 2019 में हुआ था, जिसमें लेफ्ट उम्मीदवार आइशी घोष ने चुनाव जीता था। इसके बाद से ही कोविड के कारण चुनाव स्थगित कर दिए गए थे।
JNUSU Elections 2023-24: जेएनयूएसयू चुनाव शेड्यूल
जारी घोषणा के अनुसार, चुनाव निकाय समिति अनंतिम मतदाता सूची 11 मार्च को प्रदर्शित की जाएगी। मतदाता सूची में आपत्ति के बाद, मतदाता सूची में 12 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सुधार हो सकेगा।
इसके बाद 14 मार्च को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच नामांकन फॉर्म जारी किया जाएगा। नामांकन दाखिल करने के लिए छात्रों को 15 मार्च को सुबह 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक का समय दिया जाएगा। पैनल ने इस बात पर जोर दिया है कि मतदाता सूची में कोई भी सुधार नामांकन दाखिल करने से पहले ही करना होगा।
वैध नामांकनों की सूची शनिवार 16 मार्च को सुबह 9 बजे प्रदर्शित की जायेगी, वैध नामांकन प्रदर्शित होने के पश्चात प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे। बाद में उम्मीदवारों की अंतिम सूची दोपहर 3 बजे अधिसूचित की जाएगी। इसके अलावा उसी दिन चुनाव समिति की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जाएगी।
Also read JNU MBA Admission: जेएनयू एमबीए एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई
स्कूल स्तर की सामान्य निकाय बैठकें 17 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। विश्वविद्यालय स्तर की सामान्य निकाय बैठकें (यूजीबीएम) 20 मार्च, सुबह 10 बजे से शुरू होंगी।
इसके बाद 22 मार्च को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान होगा। बाद में उसी दिन रात 9 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी और 24 मार्च को अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- CLAT 2025 Exam: एनएलयू के अलावा भारत के शीर्ष 10 लॉ कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और पैकेज जानें
- CAT Score Vs Percentile: कैट स्कोर बनाम पर्सेंटाइल, जानें कैलकुलेशन का तरीका, सेक्शन वाइज एनालिसिस
- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें
- CAT 2024: आईआईएम इंदौर एमबीए एडमिशन, कैट कटऑफ पर्सेंटाइल, चयन प्रक्रिया, पीआई वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम लखनऊ के एमबीए प्रवेश मानदंड में कैट एग्जाम को 60% वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम और आईआईटी एमबीए के लिए किसे चुनें? जानें विस्तृत विश्लेषण, प्लेसमेंट, सैलरी पैकेज
- Career Outlook Report: करियर आउटलुक रिपोर्ट जारी, फ्रेशर्स और जॉब मार्केट के बीच अंतर कम करना लक्ष्य
- CAT Exam 2024: कैट स्कोर से एमबीए कोर्स में प्रवेश देने वाले टॉप संस्थान; शुल्क और चयन प्रक्रिया जानें
- CLAT 2025 Exam Date: क्लैट परीक्षा 1 दिसंबर को; अंतिम समय में कैसे करें तैयारी, जानें प्रमुख विषय
- CAT 2024 Preparation Tips: अंतिम समय में कैट परीक्षा की तैयारी कैसे करें? आईआईएम के लिए आवश्यक स्कोर जानें