JNU MBA Admission: जेएनयू एमबीए एडमिशन आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च तक बढ़ी, jnuee.jnu.ac.in से करें अप्लाई

एमबीए कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवार के पास कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, स्नातक डिग्री और कैट (2023) स्कोर कार्ड होना चाहिए।

जेएनयू एमबीए एडमिशन आवेदन तिथि बढ़ी(इमेज-X/JNU_official_50)
जेएनयू एमबीए एडमिशन आवेदन तिथि बढ़ी(इमेज-X/JNU_official_50)

Santosh Kumar | February 28, 2024 | 12:05 PM IST

नई दिल्ली: जेएनयू ने अटल बिहारी बाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप (एबीवीएसएमई) द्वारा संचालित शैक्षणिक वर्ष 2024-26 के लिए एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। इच्छुक उम्मीदवार अब 12 मार्च तक जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं।

इससे पहले, जेएनयू एमबीए प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी थी। बता दें कि जेएनयू एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 2000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी और विकलांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा।

JNU MBA Admission: आवश्यक दस्तावेज

एमबीए कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवार के पास कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, स्नातक डिग्री और कैट (2023) स्कोर कार्ड होना चाहिए। इसके अलावा, जेएनयू एमबीए में प्रवेश लेने वाले विदेशी नागरिकों के पास न्यूनतम 500 अंकों का जीमैट स्कोर और स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्यता परीक्षा के अंतिम वर्ष के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार और जिन्होंने डिग्री आवश्यकताओं को पूरा कर लिया है और परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी एमबीए कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Also readJNU PhD Admission Merit List 2024: जेएनयू पीएचडी एडमिशन मेरिट लिस्ट 2024 जारी, jnuee.jnu.ac.in पर करें डाउनलोड

एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का चयन कैट स्कोर (70% वेटेज), ग्रुप डिस्कशन (10% वेटेज) और व्यक्तिगत साक्षात्कार (20% वेटेज) के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन या पात्रता मानदंड के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जेएनयू द्वारा प्रकाशित एमबीए ब्रोशर देखें (jnuee.jnu.ac.in/JNUxREG2024MBAjan/inc/ABVSME-MBA%202024-26%20Final.pdf)।

JNU MBA Admission: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों के माध्यम से जेएनयू एमबीए प्रवेश 2024-26 सत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं-

  • छात्र जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं।
  • यहां 'Click here for MBA Registration Form 2024 Link' पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, 'New Registration' पर क्लिक करें।
  • यहां उम्मीदवार एमबीए आवेदन से संबंधित सारी जानकारी पढ़ लें और नीचे सत्यापन दर्ज कर आगे बढ़ें।
  • अब सभी आवश्यक विवरण और दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और पुष्टिकरण पत्र का प्रिंट आउट लें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications