Abhay Pratap Singh | July 27, 2025 | 04:55 PM IST | 2 mins read
आधिकारिक सूचना में कहा गया कि, केवल शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों को ही छात्रों के पंजीकरण विवरण में सुधार का अधिकार दिया गया है।
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2026 में सुधार की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। बीएसईबी मैट्रिक डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2026 और बिहार बोर्ड इंटर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2026 में छात्र अब अंतिम तिथि 9 अगस्त तक सुधार कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए करेक्शन विंडो secondary.biharboardonline.com पर और बीएसईबी कक्षा 12वीं के लिए सुधार पोर्टल seniorsecondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध है। सूचना में कहा गया कि, केवल शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों को ही छात्रों के पंजीकरण विवरण में सुधार का अधिकार दिया गया है।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “विद्यार्थियों के जारी डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में अंकित विवरण में यदि कोई त्रुटि हो तो उसमें सुधार करने की तिथि 9.08.2025 तक बढ़ा दी गई है। इस अवधि में विद्यार्थी के नाम या उनके माता-पिता के नाम में गलती अथवा फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म राष्ट्रीयता, लिंग और विषय में सुधार कर सकते हैं।”
सूचना में आगे कहा गया कि, विद्यार्थी स्वयं भी समिति की वेबसाइट इंटरमीडिएट के लिए ssonline.biharboardonline.com एवं माध्यमिक के लिए secondary.biharboardonline.com से अथवा BSEB Information App से डमी पंजीयन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। समय सीमा के भीतर त्रुटि में सुधार नहीं करने वाले छात्र वार्षिक परीक्षा हेतु आवेदन पत्र नहीं भर सकेंगे।
बीएसईबी ने कहा कि, इस प्रक्रिया में किसी प्रकार की कठिनाई होने पर स्कूल या छात्र इंटरमीडिएट के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612 - 2230039 एवं मैट्रिक के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612 - 2232074 पर संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी व नवीनतम अपडेट के लिए बीएसईबी की वेबसाइट पर विजिट करें।
स्कूल प्राचार्य नीचे बताए गए चरणों का पालन करके बीएईबी बिहार बोर्ड डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2026 में सुधार कर सकते हैं: