Live

JEECUP Counselling 2025 Live: जीकप काउंसलिंग राउंड 3 सीट आवंटन आज, दस्तावेज सत्यापन, सीट विड्रॉल डेट जानें

यूपी पॉलिटेक्निक (जीकप) काउंसलिंग राउंड 3 का सीट आवंटन आज यानी 21 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। तीसरे राउंड की सिक्योरिटी + काउंसलिंग शुल्क 22 जुलाई से 24 जुलाई तक जमा कर सकते हैं।

जीकप काउंसलिंग के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
जीकप काउंसलिंग के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | July 21, 2025 | 03:56 PM IST

नई दिल्ली : संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (जीकप) ने यूपीजेईई (पॉलिटेक्निक) काउंसलिंग 2025 के लिए राउंड 3 सीट आवंटन रिजल्ट आज यानी 21 जुलाई को जारी करेगा। जीकप प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in के माध्यम से सीट आवंटन रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इस काउंसलिंग प्रक्रिया का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी संस्थानों में डिप्लोमा स्तर के पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों में प्रवेश को आसान बनाना है।

जीकप काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग, लॉकिंग, सीट आवंटन रिजल्ट, फ्रीज, फ्लोट विकल्प, शुल्क भुगतान (काउंसलिंग शुल्क, सिक्योरिटी मनी), दस्तावेज सत्यापन और सीट विड्रॉल शामिल होगी।

यूपी पॉलिटेक्निक (जीकप) काउंसलिंग राउंड 3 का सीट आवंटन आज यानी 21 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। तीसरे राउंड की सिक्योरिटी + काउंसलिंग शुल्क 22 जुलाई से 24 जुलाई तक जमा कर सकते हैं।

उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन जिला सहायता केंद्रों पर 22 जुलाई से 25 जुलाई 2025 (शाम 6 बजे) तक किया जाएगा। उम्मीदवार पहले राउंड से तीसरे राउंड तक आवंटित सीट 26 जुलाई तक विड्रॉल कर सकते हैं।

Also read BCECEB ITICAT 2025 Counselling: बिहार आईटीआई राउंड 1 चॉइस फिलिंग प्रक्रिया आज से शुरू, जानें सीट अलॉटमेंट डेट

jeecup counselling 2025: काउंसलिंग शुल्क

सीट आवंटन के बाद फ्लोट/फ्रीज विकल्प का चयन करना आवश्यक होगा। फ्लोट/फ्रीज विकल्प का चयन करने की दशा में अभ्यर्थी को निर्धारित सीट एक्सेप्टेन्स शुल्क एवं काउंसलिंग शुल्क (3000 रुपये सीट एक्सेप्टेन्स शुल्क एवं 250 रुपये काउंसलिंग शुल्क) कुल 3250 रुपये पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जमा करना होगा।

जीकप काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग, लॉकिंग, सीट आवंटन रिजल्ट, फ्रीज, फ्लोट विकल्प, शुल्क भुगतान (काउंसलिंग शुल्क, सिक्योरिटी मनी), दस्तावेज सत्यापन और सीट विड्रॉल शामिल होगी।

July 21, 2025 | 03:56 PM IST

JEECUP Counselling 2025: जीकप राउंड 3 दस्तावेज सत्यापन

यूपी पॉलिटेक्निक राउंड 3 दस्तावेज सत्यापन 22 जुलाई से 25 जुलाई तक शाम 6 बजे तक जिला सहायता केंद्रों पर उपलब्ध रहेगा। 26 जुलाई, 2025 को प्रवेशित सीट वापसी की सुविधा उपलब्ध होगी।

July 21, 2025 | 02:49 PM IST

JEECUP Counselling 2025: राउंड 3 रिजल्ट डायरेक्ट लिंक

आधिकारिक घोषणा के बाद उम्मीदवार जीकप की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर राउंड 3 परिणाम देख सकते हैं।

July 21, 2025 | 01:45 PM IST

JEECUP Counselling 2025: सीट आवंटन डाउनलोड का तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं। 
  • होम पेज पर, JEECUP राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम 2025 डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • अब लॉगिन करने के लिए अपनी क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
  • स्क्रीन पर प्रदर्शित राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम 2025 चेक करें और उसका प्रिंटआउट डाउनलोड करें।

July 21, 2025 | 12:49 PM IST

​jeecup counselling 2025: जीकप काउंसलिंग प्रक्रिया

जीकप काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग, लॉकिंग, सीट आवंटन रिजल्ट, फ्रीज, फ्लोट विकल्प, शुल्क भुगतान (काउंसलिंग शुल्क, सिक्योरिटी मनी), दस्तावेज सत्यापन और सीट विड्रॉल शामिल होगी।

July 21, 2025 | 11:53 AM IST

​jeecup counselling 2025: पॉलिटेक्निक संस्थानों में एडमिशन लक्ष्य

इस काउंसलिंग प्रक्रिया का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी संस्थानों में डिप्लोमा स्तर के पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों में प्रवेश को आसान बनाना है।

July 21, 2025 | 11:42 AM IST

jeecup 3rd round seat allotment result: जीकप राउंड 3 सीट आवंटन

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (जीकप) ने यूपीजेईई (पॉलिटेक्निक) काउंसलिंग 2025 के लिए राउंड 3 सीट आवंटन रिजल्ट आज यानी 21 जुलाई को जारी करेगा। जीकप प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in के माध्यम से सीट आवंटन रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications