HPCET Counselling 2025: एचपी सीईटी बीटेक काउंसलिंग स्थगित, नया शेड्यूल जल्द होगा जारी

एचपीसीईटी काउंसलिंग बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। 50% सीटों पर प्रवेश जेईई मेन के आधार पर होता है और शेष 50% सीटों पर प्रवेश एचपी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट और 10+2 के अंकों के आधार पर होता है यदि सीटें खाली रहती हैं।

एचपीसीईटी काउंसलिंग बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। (आधिकारिक वेबसाइट)
एचपीसीईटी काउंसलिंग बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | July 19, 2025 | 12:09 PM IST

नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (HPTU) ने बीटेक प्रवेश के लिए एचपीसीईटी काउंसलिंग 2025 प्रक्रिया स्थगित कर दी है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, संशोधित एचपीसीईटी काउंसलिंग तिथियों की घोषणा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट himtu.ac.in पर की जाएगी।

एचपीटीयू की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि तकनीकी समस्या के कारण 19 जुलाई, 2025 से बी.टेक. पाठ्यक्रमों के लिए निर्धारित ऑनलाइन काउंसलिंग स्थगित कर दी गई है। नया काउंसलिंग कार्यक्रम जल्द ही हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा।

एचपीसीईटी काउंसलिंग बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। 50% सीटों पर प्रवेश जेईई मेन के आधार पर होता है और शेष 50% सीटों पर प्रवेश एचपी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट और 10+2 के अंकों के आधार पर होता है यदि सीटें खाली रहती हैं।

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय अपनी आधिकारिक वेबसाइट himtu.ac.in पर संशोधित एचपी सीईटी काउंसलिंग तिथियां ऑनलाइन जारी करेगा। HPCET 2025 काउंसलिंग की नई तिथियां एचपी सीईटी, जेईई मेन्स और योग्यता परीक्षाओं के लिए अलग-अलग उपलब्ध होंगी।

Hptu btech counselling 2025: काउंसलिंग शुल्क

श्रेणी

काउंसलिंग शुल्क

सामान्य (Open)
1600 रुपये
एससी/एसटी/बीपीएल
800 रुपये

Also read DTE Chhattisgarh Counselling: छत्तीसगढ़ डीटीई डिप्लोमा, बीटेक काउंसलिंग शेड्यूल, मेरिट लिस्ट, एडमिशन प्रोसेस

Hptu btech counselling 2025: काउंसलिंग दस्तावेज

  • एचपीसीईटी 2025/जेईई मेन 2025/12वीं कक्षा का स्कोरकार्ड
  • जाति/श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आयु प्रमाण के लिए, उम्मीदवार को 10वीं पासिंग सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट या प्रमाण पत्र
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
  • विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications