DTE Chhattisgarh Counselling: छत्तीसगढ़ डीटीई डिप्लोमा, बीटेक काउंसलिंग शेड्यूल, मेरिट लिस्ट, एडमिशन प्रोसेस

डीटीई छत्तीसगढ़ काउंसलिंग प्रक्रिया कई चरणों में आयोजित की जाती है, जिसमें राउंड 1, राउंड 2 और राउंड 3 शामिल हैं। उम्मीदवारों को सीटें योग्यता, उम्मीदवारों द्वारा भरी गई प्राथमिकताओं और संबंधित पाठ्यक्रमों और संस्थानों में सीटों की उपलब्धता के आधार पर आवंटित की जाती हैं।

बी.टेक. काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 22 जुलाई से 25 जुलाई 2025 तक चलेगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
बी.टेक. काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 22 जुलाई से 25 जुलाई 2025 तक चलेगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | July 16, 2025 | 06:44 PM IST

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ तकनीकी शिक्षा निदेशालय (डीटीई) राज्य में विभिन्न तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश का प्रबंधन करता है। प्रवेश प्रक्रिया में आमतौर पर प्रवेश परीक्षा के अंकों और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग शामिल होती है।

डीटीई छत्तीसगढ़ काउंसलिंग प्रक्रिया कई चरणों में आयोजित की जाती है, जिसमें राउंड 1, राउंड 2 और राउंड 3 शामिल हैं। उम्मीदवारों को सीटें योग्यता, उम्मीदवारों द्वारा भरी गई प्राथमिकताओं और संबंधित पाठ्यक्रमों और संस्थानों में सीटों की उपलब्धता के आधार पर आवंटित की जाती हैं।

CG DTE Counselling 2025: डिप्लोमा पाठ्यक्रम का शेड्यूल

डीटीई छत्तीसगढ़ डिप्लोमा, डिप्लोमा इंजीनियरिंग लेटरल पाठ्यक्रम (इंजीनियरिंग / आर्किटेक्चर कास्ट्यूम डिज़ाइन एवं ड्रेस मेकिंग इंटीरियर डेकोरेशन/ मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी) के लिए मेरिट सूची 18 जुलाई शाम 4 बजे जारी की जाएगी। मेरिट सूची के अनुसार संस्था स्तर पर आवंटन के लिए

विद्यार्थियों को संबधित संस्था में 19 जुलाई 2025 सुबह 10 बजे उपस्थित होना होगा। संस्था द्वारा आवंटित सीटों पर प्रवेश 19 जुलाई 2025 से 22 जुलाई 2025 दोपहर 1 बजे तक चलेगा। यदि संस्था में सीटरिक्त हो तो मेरिट सूची के अनुसार जो उम्मीदवार निर्धारित समय अवधि तक संस्थान में उपस्थित नहीं हो पाए, उन्हें 22 जुलाई शाम 5:30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा।

CG DTE Counselling 2025: बी.टेक. काउंसलिंग शेड्यूल

बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बी.टेक.) काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 22 जुलाई से 25 जुलाई 2025 तक चलेगा, जबकि मेरिट सूची 30 जुलाई को जारी की जाएगी। मेरिट सूची के अनुसार संस्था स्तर पर आवंटन के लिए विद्यार्थियों को संबधित संस्था में 31 जुलाई 2025 सुबह 10 बजे उपस्थित होना पड़ेगा।

Also read JEECUP Counselling 2025: जीकप काउंसलिंग राउंड 4, 5 का शेड्यूल जारी, 28 जुलाई से शुरू होगी चॉइस फिलिंग

संस्था द्वारा आवंटित सीटों पर प्रवेश 31 जुलाई से 3 अगस्त तक चलेगा। यदि संस्था में सीट रिक्त हो तो मेरिट सूची के अनुसार जो उम्मीदवार संबधित संस्था में 31 जुलाई तक उपस्थित नहीं हो पाए, उन्हें 3 अगस्त शाम 5:30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications