BITSAT 2025 Iteration 2 Result: बिटसैट इटरेशन 2 रिजल्ट bitsadmission.com पर आज, आगे की प्रक्रिया जानें

बिटसैट इटरेशन 2 रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद उम्मीदवार पिलानी, गोवा और हैदराबाद में बिट्स परिसरों में विभिन्न इंजीनियरिंग एंड साइंड प्रोग्राम के लिए अपनी सीट आवंटन स्थिति की जांच कर सकते हैं।

बिटसैट सीट आवंटित उम्मीदवारों के लिए शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 19 जुलाई, 2025 है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बिटसैट सीट आवंटित उम्मीदवारों के लिए शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 19 जुलाई, 2025 है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | July 16, 2025 | 12:31 PM IST

नई दिल्ली: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी (BITS Pilani) द्वारा आज यानी 16 जुलाई को बिटसैट इटरेशन 2 रिजल्ट 2025 (BITSAT Iteration 2 Result 2025) जारी करेगा। आधिकारिक घोषणा के बाद कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट bitsadmission.com पर के माध्यम से बिटसैट 2025 इटरेशन 2 रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

BITSAT 2025 इटरेशन 2 परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार पिलानी, गोवा और हैदराबाद में बिट्स परिसरों में विभिन्न इंजीनियरिंग एंड साइंड प्रोग्राम के लिए अपनी सीट आवंटन स्थिति की जांच कर सकते हैं।

सीट आवंटित उम्मीदवारों को अपना प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए अंतिम तिथि 19 जुलाई तक प्रवेश शुल्क का भुगतान पूरा करना होगा। बिट्स पिलानी, गोवा और हैदराबाद में दाखिला बिटसैट परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है। कटऑफ पूरा करने वाले कैंडिडेट पसंदीदा पाठ्यक्रमों और परिसरों में एडमिशन ले सकते हैं।

Also readJNU PhD Admission 2025: जेएनयू पीएचडी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 22 जुलाई तक बढ़ी

BITSAT Iteration 2 Result 2025: आगे की प्रक्रिया जानें?

  • शुल्क भुगतान - चयनित उम्मीदवारों को अपनी सीट सुनिश्चित करने के लिए 19 जुलाई, 2025 तक प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • इटरेशन प्रक्रिया (यदि लागू हो) - यदि सीटें रिक्त रहती हैं, तो BITS अतिरिक्त पुनरावृत्तियां (Iterations) आयोजित कर सकता है।
  • परिसर में रिपोर्टिंग - शुल्क भुगतान के बाद उम्मीदवारों को संस्थान के कार्यक्रम के अनुसार दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

BITSAT Iteration 2 Result Link 2025: डाउनलोड प्रक्रिया जानें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार बिटसैट इटरेशन 2 रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट bitsadmission.com पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन संख्या और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें।
  • सीट आवंटन जांचें, डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।

आगामी इटरेशन और काउंसलिंग प्रक्रियाओं पर आगे की अपडेट के लिए आधिकारिक BITS प्रवेश पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। किसी भी प्रश्न के लिए उम्मीदवार बिट्स प्रवेश हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं या आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications