जीकप काउंसलिंग के लिए सीट स्वीकृति शुल्क 3250 रुपये है, जिसमें से 3000 रुपये शिक्षण शुल्क और 250 रुपये काउंसलिंग शुल्क होगा।
Saurabh Pandey | July 16, 2025 | 11:28 AM IST
नई दिल्ली : संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश ने यूपी पॉलिटेक्निक (जीकप) काउंसलिंग के चौथे और पांचवें राउंड का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। जीकप राउंड 4 के लिए चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 28 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक चलेगी।
जीकप काउंसलिंग राउंड 4 का सीट आवंटन 31 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। सिक्योरिटी डिपॉजिट+ काउंसलिंग शुल्क का भुगतान 1 अगस्त से 3 अगस्त तक कर सकते हैं।
काउंसलिंग शेड्यूल | काउंसलिंग तिथियां |
---|---|
चौथे चरण के लिए चॉइस फिलिंग ( यूपी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए) | 28 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक |
चौथे चरण की सीट आवंटन प्रक्रिया | 31 जुलाई 2025 |
सभी उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन फ़्रीज़/फ्लोट विकल्प चयन, तथा सुरक्षा राशि + काउंसलिंग शुल्क का भुगतान (लॉगिन के माध्यम से) | 1 अगस्त से 3 अगस्त 2025 तक |
जिला सहायता केंद्रों पर दस्तावेज़ सत्यापन (केवल फ़्रीज़ किए गए उम्मीदवारों के लिए) | 1 अगस्त से 3 अगस्त 2025 तक (शाम 6 बजे तक) |
चौथे चरण में स्वीकृत सीट वापसी | 3 अगस्त 2025 |
काउंसलिंग शेड्यूल | काउंसलिंग तिथियां |
---|---|
पांचवें चरण के लिए चॉइस फिलिंग (यूपी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए) | 4 अगस्त से 5 अगस्त 2025 तक |
पांचवें चरण की सीट आवंटन प्रक्रिया | 6 अगस्त 2025 |
सभी उम्मीदवारों के लिए सुरक्षा राशि और काउंसलिंग शुल्क का ऑनलाइन भुगतान (लॉगिन के माध्यम से) — सभी उम्मीदवार स्वतः फ़्रीज़ माने जाएंगे | 7 अगस्त से 8 अगस्त 2025 तक |
जिला सहायता केंद्रों पर दस्तावेज सत्यापन (केवल फ़्रीज़ किए गए उम्मीदवारों के लिए) | 7 अगस्त से 11 अगस्त 2025 तक (9 और 10 अगस्त अवकाश) ( शाम 6 बजे तक) |
चौथे से पांचवें चरण तक स्वीकृत सीट वापसी | 11 अगस्त 2025 |
सीट आवंटन के बाद फ्लोट/फ्रीज विकल्प का चयन करना आवश्यक होगा। फ्लोट/फ्रीज विकल्प का चयन करने के बाद अभ्यर्थी को निर्धारित सीट एक्सेप्टेन्स शुल्क एवं काउंसलिंग शुल्क 3000 रुपये सीट एक्सेप्टेन्स शुल्क एवं 250 रुपये काउंसलिंग शुल्क यानी कुल 3250 रुपये पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जमा करना होगा।
चौथे चरण में सीट आवंटन के बाद यदि कोई अभ्यर्थी फ्लोट विकल्प के चयन के बाद सिक्योरिटी कम काउंसलिंग शुल्क नहीं जमा करता है तो वह पांचवे चरण की काउंसलिंग के लिए पात्र नहीं होगा।