Abhay Pratap Singh | July 16, 2025 | 09:23 AM IST | 2 mins read
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - अंडरग्रेजुएट (CUET UG) स्कोर के माध्यम से इलाहाबाद विवि में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा।
नई दिल्ली: इलाहाबाद विश्वविद्यालय (University of Allahabad) की ओर से आज यानी 16 जुलाई से स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। योग्य उम्मीदवार समर्थ पोर्टल alldunivcuet.samarth.edu.in के माध्यम से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन 2025 के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के स्नातक कार्यक्रमों में वैध कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - अंडरग्रेजुएट (CUET UG) स्कोर के माध्यम से उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा। एयू यूजी रजिस्ट्रेशन 2025 की अंतिम तिथि 26 जुलाई तय की गई है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए पंजीकरण 2025 का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा।
एयू यूजी एडमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “आवेदक पोर्टल के माध्यम से पाठ्यक्रम का चयन कर सकते हैं। इसके अलावा, अनारक्षित/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस आवेदकों को चुने गए प्रत्येक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण शुल्क के रूप में 300 रुपए तथा एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी को 150 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा।”
विश्वविद्यालय ने आगे कहा कि, “जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक अपनी प्रोफाइल अपडेट कर ली है और कार्यक्रम चयन के बाद पंजीकरण शुल्क का भुगतान कर दिया है, केवल उन पर ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय काउंसलिंग 2025 के लिए विचार किया जाएगा।”
एयू प्रवेश 2025 के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करके पंजीकरण कर सकते हैं: