AU UG Admission 2025: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी यूजी प्रवेश के लिए पंजीकरण आज से शुरू; पात्रता, अंतिम तिथि जानें

Abhay Pratap Singh | July 16, 2025 | 09:23 AM IST | 2 mins read

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - अंडरग्रेजुएट (CUET UG) स्कोर के माध्यम से इलाहाबाद विवि में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा।

एयू यूजी रजिस्ट्रेशन 2025 की अंतिम तिथि 26 जुलाई है। (इमेज-आधिकारिक एक्स/एयू)
एयू यूजी रजिस्ट्रेशन 2025 की अंतिम तिथि 26 जुलाई है। (इमेज-आधिकारिक एक्स/एयू)

नई दिल्ली: इलाहाबाद विश्वविद्यालय (University of Allahabad) की ओर से आज यानी 16 जुलाई से स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। योग्य उम्मीदवार समर्थ पोर्टल alldunivcuet.samarth.edu.in के माध्यम से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन 2025 के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के स्नातक कार्यक्रमों में वैध कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - अंडरग्रेजुएट (CUET UG) स्कोर के माध्यम से उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा। एयू यूजी रजिस्ट्रेशन 2025 की अंतिम तिथि 26 जुलाई तय की गई है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए पंजीकरण 2025 का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा।

Allahabad University Registration 2025: आवश्यक दस्तावेज

एयू यूजी एडमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • सीयूईटी यूजी 2025 एडमिट कार्ड
  • सीयूईटी यूजी 2025 स्कोर कार्ड
  • कक्षा 10वीं व 12वीं की मार्कशीट
  • कक्षा 10वीं व 12वीं का सर्टिफिकेट
  • अभ्यर्थी की पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)

Also readIPU Admission 2025: आईपी यूनिवर्सिटी में यूजी प्रवेश के लिए 16 जुलाई से करें पंजीकरण, अंतिम तिथि 30 जुलाई

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “आवेदक पोर्टल के माध्यम से पाठ्यक्रम का चयन कर सकते हैं। इसके अलावा, अनारक्षित/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस आवेदकों को चुने गए प्रत्येक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण शुल्क के रूप में 300 रुपए तथा एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी को 150 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा।”

विश्वविद्यालय ने आगे कहा कि, “जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक अपनी प्रोफाइल अपडेट कर ली है और कार्यक्रम चयन के बाद पंजीकरण शुल्क का भुगतान कर दिया है, केवल उन पर ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय काउंसलिंग 2025 के लिए विचार किया जाएगा।”

Allahabad University Admissions 2025: पंजीकरण कैसे करें?

एयू प्रवेश 2025 के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करके पंजीकरण कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट alldunivcuet.samarth.edu.in पर जाएं।
  • ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • मेल पर प्राप्त ओटीपी और नंबर दर्ज करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए आईडी और पासवर्ड सुरक्षित रखें।
  • एयू आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications