IPU Admission 2025: आईपी यूनिवर्सिटी में यूजी प्रवेश के लिए 16 जुलाई से करें पंजीकरण, अंतिम तिथि 30 जुलाई

आईपीयू यूजी एडमिशन 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने वाले उम्मीदवारों को 2,500 रुपए का गैर-वापसी योग्य पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा।

वैध सीयूईटी यूजी स्कोर वाले कैंडिडेट आईपीयू यूजी एडमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
वैध सीयूईटी यूजी स्कोर वाले कैंडिडेट आईपीयू यूजी एडमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | July 13, 2025 | 05:49 PM IST

नई दिल्ली: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (GGSIPU) स्नातक (UG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 16 जुलाई (शाम 4:00 बजे) से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा। सीयूईटी स्कोर वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ipu.ac.in और ipu.admissions.nic.in पर जाकर काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

आईपीयू यूजी एडमिशन 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने वाले उम्मीदवारों को 2,500 रुपए का गैर-वापसी योग्य पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। आईपी यूनिवर्सिटी शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए अपने विभिन्न यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण विंडो 30 जुलाई, 2025 को बंद कर देगा।

यूनिवर्सिटी की आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा - स्नातक (सीयूईटी यूजी) की मेरिट के आधार पर अधिसूचित विशिष्ट कार्यक्रमों में संबंधित नेशनल लेवल टेस्ट (एनएलटी)/ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) की मेरिट सूची समाप्त होने के बाद रिक्त सीटों को भरा जाएगा।”

अधिसूचना में कहा गया है, “कोई भी उम्मीदवार जिसने विश्वविद्यालय के एनएलटी/ सीईटी के माध्यम से किसी भी कार्यक्रम/कॉलेज में कोई सीट हासिल की है और उसे ‘प्रवेशित’ दर्जा प्राप्त है, उसे सीयूईटी की मेरिट के माध्यम से किसी भी कार्यक्रम में कोई सीट नहीं दी जाएगी।”

Also readCG Vyapam Pre DElEd Result 2025: सीजी प्री डीएलएड रिजल्ट, फाइनल आंसर की vyapamcg.cgstate.gov.in पर जारी

विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित नेशनल लेवल टेस्ट (NLT), सामान्य प्रवेश परीक्षा (CET) की मेरिट समाप्त होने के बाद विश्वविद्यालय अब सीयूईटी की मेरिट के माध्यम से छात्रों को अपने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश देगा। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए आईपीयू की वेबसाइट पर जाएं।

Indraprastha University Admission 2025: पाठ्यक्रमों की सूची

सीयूईटी 2025 स्कोर के माध्यम से आईपीयू में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे पाठ्यक्रमों की जांच कर सकते हैं:

  • बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन
  • बीएससी
  • बीए-एलएलबी/बीबीए-एलएलबी
  • बीपीटी/बीओटी/बीपीओ/बीएससी (एमएलटी)/बीएएसएलपी (पैरामेडिकल)
  • बीबीए और संबद्ध कार्यक्रम/5 वर्षीय बीबीए एमबीए इंटीग्रेटेड
  • बीए (जेएमसी)
  • बीएचएमसीटी
  • बीटेक (बायोटेक्नोलॉजी)
  • बीफार्मा
  • बीएससी (एमआईटी)
  • बीएससी (पर्यावरण विज्ञान)
  • बीए पैकेजिंग टेक्नोलॉजी (चार वर्षीय डिग्री प्रोग्राम)
  • बीएससी-एमएससी (भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित की दोहरी डिग्री)
  • वाणिज्य स्नातक (ऑनर्स)
  • बीए अंग्रेजी (5 वर्षीय बीए-एमए योजना के अंतर्गत)
  • बीएससी (एमटीआर)
  • 4 वर्षीय बीए अर्थशास्त्र (5 वर्षीय बीए-एमए योजना के अंतर्गत)
  • इतिहास, समाजशास्त्र और राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान में प्रमुख विषय के साथ लिबरल आर्ट्स में बीए का 4 वर्षीय पाठ्यक्रम
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications