IIT Guwahati Convocation: आईआईटी गुवाहाटी के 27वें दीक्षांत समारोह में 2,093 छात्रों को वितरित की गई डिग्रियां

आईआईटी गुवाहाटी के दीक्षांत समारोह में डिग्री हासिल करने वाले स्नातक वर्ग में 1005 स्नातक, 818 स्नातकोत्तर और 270 पीएचडी छात्र शामिल हैं।

बीटेक (CSE)  के छात्र श्रीहरि सी को ‘भारत के राष्ट्रपति स्वर्ण पदक’ से सम्मानित किया गया।
बीटेक (CSE) के छात्र श्रीहरि सी को ‘भारत के राष्ट्रपति स्वर्ण पदक’ से सम्मानित किया गया।

Abhay Pratap Singh | July 13, 2025 | 04:47 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी (IIT Guwahati) ने आज यानी 13 जुलाई को अपने 27वें दीक्षांत समारोह के दौरान विभिन्न विषयों में 2,093 स्नातक वर्ग के छात्रों को डिग्रियां वितरित की। इस कार्यक्रम में मेहता स्कूल ऑफ डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रथम बीटेक बैच के 22 छात्रों को स्नातक की उपाधि प्रदान की गई।

IIT Guwahati 27th Convocation: स्वर्ण पदक विजेता

  • भारत के राष्ट्रपति स्वर्ण पदक - बीटेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले श्रीहरि सी को ‘भारत के राष्ट्रपति स्वर्ण पदक’ से सम्मानित किया गया।
  • डॉ शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक - बीटेक (इंजीनियरिंग फिजिक्स) के छात्र अभिषेक गौतम को ‘डॉ शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक’ से सम्मानित किया गया।
  • असम के राज्यपाल स्वर्ण पदक (यूजी) - इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग में बीटेक के छात्र सौरजा कुंडू को असम के राज्यपाल का यूजी स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
  • असम के राज्यपाल स्वर्ण पदक (पीजी) - मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एमटेक के छात्र अनुभव को असम के राज्यपाल का पीजी स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।

Also readIIT Bombay: आईआईटी बॉम्बे और आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने बायोमेडिकल इनोवेशन हब के विस्तार के लिए साझेदारी की

आईआईटी गुवाहाटी ने 16 विद्यार्थियों को उनके उल्लेखनीय शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए संस्थान रजत पदक से भी सम्मानित किया। आईआईटी गुवाहाटी के दीक्षांत समारोह में डिग्री हासिल करने वाले स्नातक वर्ग में 1005 स्नातक, 818 स्नातकोत्तर और 270 पीएचडी छात्र शामिल हैं।

IIT Guwahati 27th Convocation 2025: डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र

आईआईटी गुवाहाटी के 27वें दीक्षांत समारोह में डिग्री हासिल करने वाले छात्रों और पाठ्यक्रमों की जांच यहां कर सकते हैं:

  • बीटेक और बीडेस के छात्र - 1005
  • एमटेक और एमडेस के छात्र - 556
  • पीएचडी और दोहरी (मास्टर्स + पीएचडी) छात्र - 270
  • एमएससी छात्र - 172
  • एमए के छात्र - 51
  • एमएस (रिसर्च) छात्र - 18
  • एमबीए के छात्र - 21

आईआईटी गुवाहाटी के दीक्षांत समारोह में क्लेम्सन विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रिकल एवं कंप्यूटर इंजीनियरिंग के डी हाउसर बैंक्स प्रोफेसर डॉ. राजेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि भारतीय राष्ट्रीय इंजीनियरिंग अकादमी के अध्यक्ष जेडी. पाटिल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं, आईआईटी गुवाहाटी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ एसके श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications