आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अपनी पहल के माध्यम से अब तक देश भर के 550 अस्पतालों में उपचार प्राप्त करने वाले 2.5 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।
Abhay Pratap Singh | July 8, 2025 | 02:51 PM IST
नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IIT Bombay) और आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ ( ICICI Foundation) ने देश के प्रमुख तकनीकी और इंजीनियरिंग संस्थान में बायोमेडिकल इनोवेशन हब के विस्तार के लिए साझेदारी की है। इस सहयोग के तहत आईसीआईसीआई फाउंडेशन आईआईटी बॉम्बे स्थित बायोमेडिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी इनोवेशन सेंटर (BETIC) के लिए 70 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान करेगा।
आईआईटी बॉम्बे और आईसीआईसीआई फाउंडेशन के समझौता ज्ञापन (MoU) पर आईआईटी बॉम्बे के निदेशक प्रोफेसर शिरीष केदारे और आईसीआईसीआई फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय दत्ता ने आईसीआईसीआई बैंक के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिन्हा की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।
आईआईटी बॉम्बे के निदेशक प्रो शिरीष केदारे ने कहा, “यह साझेदारी इस बात का उदाहरण है कि कैसे उद्योग और अकादमिक संस्थान मिलकर नवाचार को व्यावहारिक प्रभाव की दिशा में आगे बढ़ा सकते हैं। आईसीआईसीआई फाउंडेशन के सहयोग से आईआईटी बॉम्बे जैव चिकित्सा अनुसंधान और प्रौद्योगिकी में क्रांति लाने के लिए तैयार है, जिससे भारत में स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी गंभीर चुनौतियों का समाधान किया जा सकेगा।”
आईसीआईसीआई बैंक के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिन्हा ने कहा, “आईसीआईसीआई फाउंडेशन की सीएसआर पहलुओं में स्वास्थ्य सेवा एक प्रमुख क्षेत्र है। भारत की स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियां ऐसी बायोमेडिकल नवाचारों की मांग करती हैं, जो स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप हों। स्वदेशी प्रगति न केवल आयात पर निर्भरता को कम करेगी, बल्कि किफायती, अत्याधुनिक चिकित्सा समाधानों को भी बढ़ावा देगी।”
आगे कहा, ‘IITB-ICICI BETIC Hub’ स्वदेशी चिकित्सा नवाचारों के विकास को सक्षम बनाएगा, जिससे मरीजों के लिए किफायती स्वास्थ्य समाधान सुनिश्चित किए जा सकेंगे। हम स्वास्थ्य सेवा के पारिस्थितिकी तंत्र में सार्थक बदलाव लाने के लिए आईआईटी बॉम्बे के साथ इस सहयोग को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
आधिकारिक बयान के मुताबिक, “आईआईटी-आईसीआईसीआई बेटिक हब’ नाम के ये नए फ्लोर बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में आईआईटी बॉम्बे की क्षमताओं का महत्वपूर्ण रूप से विस्तार करेंगें। अब तक आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अपनी पहल के माध्यम से देश भर के 550 अस्पतालों में उपचार प्राप्त करने वाले 2.5 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।”