बिहार आईटीआई राउंड 1 चॉइस फिलिंग के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
Santosh Kumar | July 18, 2025 | 05:22 PM IST
नई दिल्ली: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने आईटीआईसीएटी 2025 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके पहले राउंड के लिए चॉइस फिलिंग प्रक्रिया आज, 18 जुलाई, 2025 से शुरू हो गई है। जिन उम्मीदवारों ने बिहार आईटीआईसीएटी 2025 परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अपनी पसंद भर सकते हैं।
इसके लिए, अभ्यर्थी को "आईटीआईसीएटी के ऑनलाइन काउंसलिंग पोर्टल" लिंक पर जाकर पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद, अपनी इच्छानुसार जितने चाहें उतने आईटीआई संस्थान और ट्रेड चुनें।
आप चाहें तो आखिरी तारीख तक चॉइस बदल सकते हैं। संतुष्ट होने पर चॉइस को लॉक कर दें। अगर आप इसे दोबारा बदलना चाहते हैं, तो "अनलॉक चॉइस" बटन पर क्लिक करें और मोबाइल व ईमेल पर आए ओटीपी से वेरिफिकेशन के बाद बदलाव करें।
इसके बाद विकल्प को दोबारा लॉक करें। यदि आप समय पर लॉक नहीं करते हैं, तो आपका विकल्प स्वतः लॉक हो जाएगा और उसके बाद कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा। भरे गए विकल्पों का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।
Also readJEECUP Counselling 2025 Live: जीकप काउंसलिंग राउंड 4, 5 का शेड्यूल जारी, राउंड 2 दस्तावेज सत्यापन
अभ्यर्थी 31 जुलाई को लॉग इन करके सीट आवंटन परिणाम देख सकेंगे। यदि अभ्यर्थी को आवंटित आईटीआई या ट्रेड पसंद नहीं आता है, तो उसे आवंटन आदेश डाउनलोड करते समय अगले राउंड में अपग्रेडेशन की इच्छा व्यक्त करनी होगी।
यदि कोई उम्मीदवार अपग्रेडेशन की इच्छा व्यक्त नहीं करता है, तो वह अगले दौर की काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पात्र नहीं होगा। सीट मिलने के बाद, सभी को निर्धारित केंद्र पर जाकर अपने दस्तावेज़ों का सत्यापन करवाना अनिवार्य है।
इसके लिए केंद्र की तिथि और नाम आवंटन आदेश में अंकित होगा। यदि कोई अभ्यर्थी नियत तिथि तक दस्तावेज़ सत्यापन नहीं करवाता है, तो उसकी सीट रद्द मानी जाएगी और वह आगे की काउंसलिंग के लिए भी अयोग्य हो जाएगा।
आईटीआईसीएटी राउंड 1 शेड्यूल | डेट |
---|---|
सीट आवंटन हेतु चॉइस फिलिंग प्रारंभ | 18 जुलाई 2025 |
सीट आवंटन व लॉकिंग हेतु ऑनलाइन चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि | 24 जुलाई 2025 |
प्रथम राउंड का सीट आवंटन परिणाम जारी होने की तिथि | 31 जुलाई 2025 |
प्रथम राउंड का आवंटन आदेश डाउनलोड करने की अवधि | 31 जुलाई से 6 अगस्त 2025 |
दस्तावेज़ सत्यापन एवं प्रवेश (प्रथम राउंड) | 3 से 6 अगस्त 2025 |