IIT Madras ने 4-वर्षीय बीएस डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए आमंत्रित किए आवेदन; 26 मई लास्ट डेट
Santosh Kumar | March 22, 2024 | 05:57 PM IST | 1 min read
इच्छुक छात्र आईआईटी मद्रास की आधिकारिक वेबसाइट study.iitm.ac.in/ds और study.iitm.ac.in/es के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी मद्रास) ने डेटा साइंस एंड एप्लिकेशन और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम बीएस डिग्री प्रोग्राम में 4-वर्षीय बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। ये दोनों कोर्स आईआईटी मद्रास से डिग्री हासिल करने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति के लिए उपलब्ध हैं। इच्छुक छात्र संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट study.iitm.ac.in/ds और study.iitm.ac.in/es के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि डेटा साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम दो ऐसे क्षेत्र हैं जहां नौकरी के सबसे ज्यादा अवसर हैं और आने वाले वर्षों में इनके बढ़ते रहने का अनुमान है। भारत सेमीकंडक्टर चिप्स विनिर्माण में एक वैश्विक शक्ति के रूप में उभरने की ओर अग्रसर है, यह क्षेत्र रोजगार के बड़े अवसर पैदा करने के लिए तैयार है।
इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में बीएस इस उद्योग के लिए आवश्यक स्नातकों को तैयार करने के लिए पूरी तरह से डिज़ाइन किया गया है। आईआईटी मद्रास ने आगामी बैच के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई 2024 तय की है।
शिक्षार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति
इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए दो रास्ते हैं। छात्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) में शामिल हुए बिना स्व-निहित पात्रता प्रक्रिया के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
दूसरा विकल्प उन उम्मीदवारों के लिए सीधे प्रवेश का है जो जेईई एडवांस्ड 2023 या 2024 में उपस्थित होने के लिए अर्हता प्राप्त कर चुके हैं। आर्थिक रूप से वंचित वर्गों के शिक्षार्थियों को इसके अंतर्गत 75% तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी। वर्तमान में, भारत के सभी हिस्सों से 25,000 से अधिक छात्र इन पाठ्यक्रमों में भाग ले रहे हैं।
इंजीनियरिंग, मानविकी, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कानून और चिकित्सा जैसी सभी धाराओं के छात्र डेटा साइंस और एप्लीकेशन में बीएस के लिए आवेदन कर सकते हैं, जबकि बारहवीं कक्षा में गणित और भौतिकी का अध्ययन करने वाले छात्र इसके लिए पात्र हैं।
अगली खबर
]JNUSU Election 2024: जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान जारी, भड़काऊ भाषण पर प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
बता दें कि 21 मार्च को जेएनयूएसयू चुनाव की प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान कुछ छात्रों ने कथित तौर पर नारे लगाए थे जिससे दूसरों की भावनाएं आहत हुईं। जिसके बाद प्रशासन ने यह फैसला लिया।
Santosh Kumar | 1 min readविशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट