आईआईएम नागपुर ने एडवांस्ड हेल्थकेयर मैनेजमेंट में पीजी सर्टिफिकेट प्रोग्राम के छठे बैच में प्रवेश की घोषणा की

Abhay Pratap Singh | August 26, 2025 | 05:15 PM IST | 2 mins read

एएचएम में पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट कार्यक्रम में प्रवेश की अंतिम तिथि 2 नवंबर है, जबकि कक्षाएं 23 नवंबर, 2025 से शुरू होंगी।

आईआईएम नागपुर ने यह प्रोग्राम एम्स नागपुर और टाइम्सप्रो के सहयोग से शुरू किया है। (स्त्रोत-प्रेस रिलीज)
आईआईएम नागपुर ने यह प्रोग्राम एम्स नागपुर और टाइम्सप्रो के सहयोग से शुरू किया है। (स्त्रोत-प्रेस रिलीज)

नई दिल्ली: भारतीय प्रबंधन संस्थान नागपुर (IIM Nagpur) ने एम्स नागपुर और टाइम्सप्रो के साथ मिलकर एडवांस्ड हेल्थकेयर मैनेजमेंट (AHM) में पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम के छठे बैच में प्रवेश की घोषणा की है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को आवश्यक कौशल और ज्ञान से सशक्त बनाना है, ताकि वे जटिल हेल्थकेयर इकोसिस्टम को सफलतापूर्वक संभाल सकें।

यह कार्यक्रम TimesPro के इंटरएक्टिव लर्निंग (IL) प्लेटफॉर्म के माध्यम से डायरेक्ट-टू-डिवाइस (D2D) मोड में संचालित किया जाएगा। इसकी शिक्षण पद्धति में लेक्चर, केस डिस्कशन, सिमुलेशन गेम्स, रोल प्ले, ग्रुप प्रोजेक्ट्स और अन्य अनुभवात्मक अभ्यास शामिल होंगे।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, एएचएम में पीडी सर्टिफिकेट प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पूरा करने पर प्रतिभागियों को एलुमनाई स्टेटस प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रवेश की अंतिम तिथि 2 नवंबर, 2025 है, जबकि कक्षाएं 23 नवंबर, 2025 से शुरू होंगी।

आधिकारिक बयान के अनुसार, “यह 12 माह का ब्लेंडेड लर्निंग प्रोग्राम AIIMS नागपुर और IIM नागपुर के बीच पहली संयुक्त पहल है, जो हेल्थकेयर और मैनेजमेंट विशेषज्ञता को एक साथ लाता है। इसमें 4 दिन का कैंपस इमर्शन शामिल है, जहां एम्स नागपुर के फैकल्टी आईआईएम नागपुर में लेक्चर और मास्टरक्लास देंगे।”

Also readIIM Sambalpur: आईआईएम संबलपुर में राष्ट्रीय फ्लैगशिप टॉक शो ‘आइडियाज मैटर मोस्ट’ का हुआ आयोजन

आगे कहा गया कि, कार्यक्रम में हेल्थकेयर मैनेजमेंट, नीति, वित्त, संचालन, टेक्नोलॉजी, एनालिटिक्स, एचआर और रणनीति जैसे विषय शामिल होंगे। इसके माध्यम से शिक्षार्थी विभिन्न हेल्थकेयर संस्थानों के प्रबंधन में विशेषज्ञता हासिल करेंगे और उद्योग के विविध क्षेत्रों की भूमिकाओं के लिए तैयार होंगे।

आईआईएम नागपुर के निदेशक डॉ भीमराय मेट्री ने कहा, “हमें एआईआईएमएस नागपुर और टाइम्सप्रो के साथ मिलकर एडवांस्ड हेल्थकेयर मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम के छठे बैच की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह कार्यक्रम हमारे शिक्षार्थियों को इस क्षेत्र के लिए आवश्यक बहुमुखी और क्रॉस-फंक्शनल क्षमताओं से लैस करेगा।”

एम्स नागपुर के कार्यकारी निदेशक डॉ. प्रशांत पी. जोशी ने कहा, “एडवांस्ड हेल्थकेयर मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम का उद्देश्य हेल्थकेयर के अगली पीढ़ी के नेतृत्वकर्ताओं को तैयार करना है। आईआईएम नागपुर और टाइम्सप्रो के साथ हमारी साझेदारी एक अनूठा शिक्षण अनुभव प्रदान करती है।”

टाइम्सप्रो के बिजनेस हेड श्रीधर नगरजाचार ने कहा, “टाइम्सप्रो एडवांस्ड हेल्थकेयर मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम के छठे बैच के लिए साझेदारी करके बेहद उत्साहित है। हमारा सहयोग स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की जटिलताओं से निपटने के लिए आवश्यक प्रबंधकीय कौशल के साथ स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों को सशक्त बनाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"

[

सम्बंधित खबर

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications