IP University: इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने वीकेंड मोड में शुरू किया मास कम्युनिकेशन में स्नातकोत्तर कार्यक्रम

Abhay Pratap Singh | August 26, 2025 | 04:13 PM IST | 1 min read

यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन द्वारा संचालित वीकेंड मोड पीजी मास कम्युनिकेशन प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म www.ipu.ac.in पर उपलब्ध है।

यूएसएमसी द्वारा संचालित दो वर्षीय मास कम्युनिकेशन पीजी प्रोग्राम में कुल 60 सीटें उपलब्ध हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
यूएसएमसी द्वारा संचालित दो वर्षीय मास कम्युनिकेशन पीजी प्रोग्राम में कुल 60 सीटें उपलब्ध हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (IP University) ने वीकेंड मोड में मास कम्युनिकेशन में स्नातकोत्तर कार्यक्रम शुरू किया है। यह दो वर्षीय कार्यक्रम विश्वविद्यालय के पूर्वी परिसर स्थित यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन (USMC) में संचालित किया जाएगा। इसमें कुल 60 सीटें उपलब्ध हैं और वार्षिक शुल्क 95,000 रुपए निर्धारित किया गया है।

IP University Mass Communication Weekend Program: पात्रता मानदंड

  • स्नातक डिग्री- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/ कॉलेज/ विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • प्रवेश मानदंड - स्नातक डिग्री में प्राप्तांक को 70% वेटेज और साक्षात्कार (Interview) में प्राप्तांक को 30% वेटेज दिया जाएगा।

IPU PG Program in Mass Communication: प्रवेश प्रक्रिया

  • आवेदन पत्र - स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन के पीजी मास कम्युनिकेशन प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ipu.ac.in पर उपलब्ध।
  • फॉर्म सबमिशन - भरा हुआ आवेदन पत्र और 2,500 रुपए का बैंक ड्राफ्ट (Registrar, GGSIPU के पक्ष में) 4 सितंबर तक द्वारका कैंपस स्थित यूनिवर्सिटी फैसिलिटी सेंटर में जमा करना होगा।

Also readJMI: जेएमआई ने जर्मन एंड जापानी स्टडीज में नए स्नातक कार्यक्रमों के साथ डिप्लोमा प्रोग्राम भी किया शुरू

यूएसएमसी के डीन प्रोफेसर दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा, “कार्यरत पत्रकार लंबे समय से इस कार्यक्रम को सप्ताहांत में शुरू करने का अनुरोध कर रहे थे ताकि वे अपनी नौकरी जारी रखते हुए मास कम्युनिकेशन में डिग्री हासिल कर सकें।”

आईपी यूनिवर्सिटी द्वारा शुरू किए गए वीकेंड मोड में मास कम्युनिकेशन स्नातकोत्तर कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।

Indraprastha University PG Admission 2025: वीकेंड मोड एवं लेट्रल एंट्री

  • वीकेंड मोड - यह कोर्स उन वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया है जो नौकरी करते हुए मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई करना चाहते हैं।
  • लेट्रल एंट्री - जिन उम्मीदवारों ने मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा किया है, वे लेटरल एंट्री के जरिए यह पीजी डिग्री केवल एक वर्ष में पूरी कर सकते हैं।
[

सम्बंधित खबर

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications