UP News: लखनऊ में अपने स्कूल पहुंचे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, बोले- ‘घर लौट आया हूं’

Press Trust of India | August 26, 2025 | 03:31 PM IST | 1 min read

शुभांशु शुक्ला, राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष जाने वाले दूसरे भारतीय और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचने वाले पहले भारतीय नागरिक बने हैं।

कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने ‘एक्सिओम-चार’ मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिनों का अंतरिक्ष मिशन सफलतापूर्वक पूरा किया। (इमेज-सीएमओ यूपी)
कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने ‘एक्सिओम-चार’ मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिनों का अंतरिक्ष मिशन सफलतापूर्वक पूरा किया। (इमेज-सीएमओ यूपी)

लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के ऐतिहासिक मिशन से हाल ही में लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने आज यानी 26 अगस्त को लखनऊ स्थित अपने पुराने स्कूल पहुंचे। यहां विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला जोरदार स्वागत किया।

बूंदाबांदी के बीच, शुभांशु शुक्ला अपनी पत्नी कामना और बेटे कियाश के साथ अलीगंज स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के गलियारों से गुजरे और परिसर में बिताए छात्र जीवन के पलों को याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है।’’

काले और सफेद रंग की चमकदार वायुसेना की पोशाक में ग्रुप कैप्टन शुक्ला ने छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों से बातचीत की और स्कूल के दिनों की यादें साझा कीं। उन्होंने कहा, ‘‘जिन शिक्षकों के सामने नाचने से मैं कभी डरता था, आज उन्हें देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। समय सचमुच बदल गया है।’’

Also readOpen AI: ओपनएआई ने ‘भारत-प्रथम’ शिक्षा कार्यक्रम लॉन्च किया, आईआईटी मद्रास के साथ नए शोध के लिए की साझेदारी

उनकी इस बात पर शिक्षक मुस्कुरा दिए और तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। शुक्ला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह सब बहुत जाना-पहचाना सा लगता है। ये वही कक्षाएं हैं जहां मैंने कभी पढ़ाई की थी। यह एहसास बहुत खास है। ऐसा लग रहा है जैसे घर लौट आया हूं।’’

शुभांशु शुक्ला, राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष जाने वाले दूसरे भारतीय और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचने वाले पहले भारतीय नागरिक बने हैं। उन्होंने ‘एक्सिओम-चार’ मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिनों का अभूतपूर्व अंतरिक्ष मिशन सफलतापूर्वक पूरा किया।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications