जामिया ने जर्मन एंड जापानी स्टडीज में नए स्नातक कार्यक्रमों के साथ एडवांस्ड डिप्लोमा प्रोग्राम भी किया शुरू

Saurabh Pandey | August 26, 2025 | 07:44 AM IST | 2 mins read

भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त बाल मार्गदर्शन एवं काउंसलिंग में एडवांस्ड डिप्लोमा पाठ्यक्रम, आरसीआई द्वारा अनुमोदित काउंसलर्स के रूप में एक अच्छा करियर का मार्ग प्रशस्त करता है।

इस मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट को विभिन्न क्षेत्रों के नियोक्ताओं द्वारा अत्यधिक महत्व दिया जाता है। (आधिकारिक वेबसाइट)
इस मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट को विभिन्न क्षेत्रों के नियोक्ताओं द्वारा अत्यधिक महत्व दिया जाता है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए जर्मन एंड जापानी स्टडीज में नए स्नातक कार्यक्रमों के साथ-साथ चाइल्ड गाइडेंस एंड काउंसलिंग एडवांस्ड डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी शुरू किया है।

इन तीन पाठ्यक्रमों- जर्मन अध्ययन के लिए एफवाईयूजीपी (सेल्फ फाइनेंस), जापानी अध्ययन के लिए एफवाईयूजीपी (सेल्फ फाइनेंस) और चाइल्ड गाइडेंस एंड काउंसलिंग में एडवांस्ड डिप्लोमा (सेल्फ फाइनेंस) के लिए ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 6 सितंबर, 2025 तक उपलब्ध हैं।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के अनुरूप, दो नए सेल्फ फाइनेंस स्नातक कार्यक्रम - बी.ए. चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (FYUGP) के अंतर्गत जर्मन अध्ययन में बी.ए. (ऑनर्स) और जापानी अध्ययन में बी.ए. (ऑनर्स) जैसे पाठ्यक्रम पारंपरिक भाषा शिक्षण से आगे बढ़कर एक बहु-विषयक पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं।

JMI: प्रवेश परीक्षा तिथि

जामिया की तरफ से शुरू किए गए तीनों पाठ्यक्रमों - जर्मन अध्ययन के लिए एफवाईयूजीपी (सेल्फ फाइनेंस), जापानी अध्ययन के लिए एफवाईयूजीपी (सेल्फ फाइनेंस) और चाइल्ड गाइडेंस एंड काउंसलिंग में एडवांस्ड डिप्लोमा (सेल्फ फाइनेंस) के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि 14 सितंबर, 2025 है।

करियर की संभावनाएं

भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त बाल मार्गदर्शन एवं काउंसलिंग में एडवांस्ड डिप्लोमा पाठ्यक्रम, आरसीआई द्वारा अनुमोदित काउंसलर्स के रूप में एक अच्छा करियर का मार्ग प्रशस्त करता है।

इस मान्यता प्राप्त प्रमाणन को विभिन्न क्षेत्रों के नियोक्ताओं द्वारा अत्यधिक महत्व दिया जाता है, जिससे डिप्लोमा धारकों को शैक्षणिक संस्थानों, स्वास्थ्य सेवा केंद्रों, अस्पतालों और क्लीनिकों, सरकारी संगठनों, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठनों आदि में अपना भविष्य बनाने में मदद मिलती है।

Also read एसजीएफआई ने CBSEWSO और IBSSO से संबद्धता निलंबित की, सीबीएसई ने कहा- छात्रों की भागीदारी बनी रहेगी

जामिया के कुलपति प्रो. मज़हर आसिफ़ और रजिस्ट्रार प्रो. मोहम्मद महताब आलम रिज़वी ने कहा कि इन कार्यक्रमों को शुरू करने का उद्देश्य एक ओर विदेशी भाषा शिक्षा में जामिया के शैक्षणिक क्षितिज का विस्तार करना है, वहीं दूसरी ओर चाइल्ड गाइडेंस एवं काउंसलिंग के चुनौतीपूर्ण और महत्वपूर्ण क्षेत्र में नए कदम उठाना और सार्थक हस्तक्षेप करना है।

[

सम्बंधित खबर

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications