JNUSU Election 2024: जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान जारी, भड़काऊ भाषण पर प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान तय कार्यक्रम के अनुसार शाम 5:30 बजे तक जारी रहेगा। वोटों की गिनती रात 9 बजे शुरू होगी और अंतिम परिणाम 24 मार्च को घोषित किया जाएगा।

जेएनयू छात्र संघ चुनाव में धार्मिक नारे लगाने पर प्रशासन ने लिया संज्ञान (इमेज-X/@JNU_official_50)
जेएनयू छात्र संघ चुनाव में धार्मिक नारे लगाने पर प्रशासन ने लिया संज्ञान (इमेज-X/@JNU_official_50)

Santosh Kumar | March 22, 2024 | 04:48 PM IST

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) छात्र संघ चुनाव के लिए सुबह से ही वोटिंग जारी है। इस बीच, जेएनयू प्रशासन ने जेएनयू परिसर में भड़काऊ भाषण देने धार्मिक नारे और पोस्टर लगाने की घटना पर संज्ञान लिया है और सुरक्षा शाखा को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।

बता दें कि 21 मार्च को जेएनयूएसयू चुनाव की प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान कुछ छात्रों ने कथित तौर पर नारे लगाए थे जिससे दूसरों की भावनाएं आहत हुईं। जिसके बाद प्रशासन ने विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों से शांतिपूर्ण जेएनयूएसयू चुनाव कराने और परिसर के वातावरण को प्रदूषित करने से बचने का आग्रह किया है।

चुनाव के चलते कैंपस में आदर्श आचार संहिता लागू है। पूरी चुनाव प्रक्रिया की निगरानी हाई कोर्ट द्वारा नियुक्त विशेष पर्यवेक्षक द्वारा की जा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए, जेएनयू प्रशासन और कुलपति ने सुरक्षा शाखा को तुरंत मामले को देखने और अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। जेनयू रजिस्ट्रार राकेश कुमार के मुताबिक, जेएनयू प्रशासन ने इस तरह की घटना को अस्वीकार्य बताया है।

Also readJNU Elections 2024: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में 4 साल बाद छात्रसंघ चुनाव, देखें शेड्यूल

भड़काऊ नारे लगाने पर कार्रवाई

बता दें कि छात्र राष्ट्रीय जनता दल (सीजेआरडी) ने 21 मार्च को अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की बहस के दौरान कथित तौर पर 'हवा में उड़ गए जय श्री राम' का नारा लगाया था, जिससे विवाद पैदा हो गया। बाद में आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए सीजेआरडी की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार प्रियंका भारती ने कहा, ''जय श्री राम'' कोई धार्मिक नारा नहीं बल्कि एक राजनीतिक नारा है, जिसका इस्तेमाल भाजपा ने देश में सांप्रदायिकता फैलाने के लिए करती है।"

इस पूरे मामले पर कार्रवाई करते हुए रजिस्ट्रार ने सभी वर्गों से परिसर के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने से बचने की अपील की है। जेएनयूएसयू को शांतिपूर्वक चुनाव कराने में सहयोगात्मक रवैया अपनाने को कहा गया है।

बता दें कि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान तय कार्यक्रम के अनुसार शाम 5:30 बजे तक चलेगा। छात्र बड़ी संख्या में चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं। रात 9 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी और 24 मार्च को अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications