Trusted Source Image

AI for All Courses: आईआईटी मद्रास के स्वयं प्लस ने हिंदी में ‘एआई फॉर ऑल' कोर्स किए लॉन्च

Abhay Pratap Singh | January 22, 2026 | 03:23 PM IST | 2 mins read

हिंदी में उपलब्ध निःशुल्क एआई पाठ्यक्रमों में शिक्षकों के लिए एआई, भौतिकी में एआई, रसायन विज्ञान में एआई, लेखांकन में एआई, एआई के साथ क्रिकेट एनालिटिक्स और पायथन के माध्यम से एआई/एमएल जैसे कोर्स शामिल हैं।

इन पाठ्यक्रमों के लिए एआई या कोडिंग का नॉलेज होना आवश्यक नहीं है। (स्त्रोत-आधिकारिक प्रेस रिलीज)
इन पाठ्यक्रमों के लिए एआई या कोडिंग का नॉलेज होना आवश्यक नहीं है। (स्त्रोत-आधिकारिक प्रेस रिलीज)

नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT Madras) के डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म स्वयं प्लस (SWAYAM Plus) ने हिंदी में ‘एआई फॉर ऑल’ (AI for All) कोर्स लॉन्च किया है। ये छह फ्री ऑनलाइन कोर्स देश भर के छात्रों को अपनी पसंदीदा भाषा में जरूरी एआई स्किल्स सीखने में मदद करेंगे।

इस कोर्स के लिए एआई या कोडिंग की पहले से कोई जानकारी होना जरूरी नहीं है। सभी पाठ्यक्रम आईआईटी मद्रास के विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए हैं, जो शैक्षणिक और उद्योग अनुभव पर आधारित हैं। साथ ही, रोजगार क्षमता पर विशेष ध्यान देने के साथ व्यावहारिक गतिविधियों, वास्तविक डेटासेट और केस स्टडी-आधारित शिक्षण पर जोर दिया जाता है।

AI for All Courses Registration: पंंजीकरण तिथि और आवेदन लिंक

सभी छह कोर्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट swayam-plus.swayam2.ac.in/ai-for-all-courses पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। एआई फॉर ऑल कोर्स के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 26 जनवरी, 2026 है। किसी भी जानकारी के लिए शिक्षार्थी ईमेल आईडी pmu-sp@swayam2.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

प्रत्येक कोर्स 25 से 45 घंटे का होता है और निःशुल्क उपलब्ध है। शिक्षार्थी ऑनलाइन प्रोक्टर्ड एग्जाम देकर पेड सर्टिफिकेशन का ऑप्शन चुन सकते हैं, जो कहीं से भी दिया जा सकता है। एआई फॉर ऑल अभियान पहली बार मई 2025 में आईआईटी मद्रास प्रवर्तक के सहयोग से शुरू किया गया था। पहले संस्करण में राष्ट्रीय क्रेडिट फ्रेमवर्क के अनुरूप पांच एआई पाठ्यक्रम शामिल थे।

Also readआईआईटी दिल्ली ने 'AILA' नामक एआई एजेंट बनाया, इंसानी वैज्ञानिकों की तरह करेगा साइंटिफिक एक्सपेरिमेंट

AI for All courses available in Hindi: ‘एआई फॉर ऑल’ पाठ्यक्रम हिंदी में

  1. AI for Educators (शिक्षकों के लिए एआई) - यह कोर्स इच्छुक शिक्षकों और K-12 शिक्षकों के लिए है, जिसमें एआई-आधारित शिक्षण रणनीतियों, मूल्यांकन और छात्र सहभागिता पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
  2. AI in Physics (भौतिकी में एआई) - स्नातक, स्नातकोत्तर छात्रों और संकाय सदस्यों के लिए वास्तविक दुनिया की भौतिकी समस्याओं को हल करने में एआई के उपयोग को समझना है।
  3. AI in Chemistry (रसायन विज्ञान में एआई) - यूपी, पीजी छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स के लिए वास्तविक डेटासेट का उपयोग करके एआई-संचालित मॉलिक्यूलर प्रेडिक्शन और केमिकल रिएक्शन मॉडलिंग को समझाया जाएगा।
  4. AI in Accounting (लेखांकन में एआई) - कॉमर्स और मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स के लिए प्रैक्टिकल डेटासेट का इस्तेमाल करके अकाउंटिंग सिद्धांतों को AI-आधारित ऑटोमेशन से समझाया जाएगा।
  5. Cricket Analytics with AI (एआई के साथ क्रिकेट विश्लेषण) - वास्तविक क्रिकेट डेटा, केस स्टडी और विजुअलाइजेशन तकनीकों के माध्यम से खेल विश्लेषण का परिचय दिया जाएगा।
  6. AI/ML using Python (पायथन का उपयोग करके एआई/एमएल) - यह एक मूलभूत पाठ्यक्रम है जिसमें एआई और एमएल के उपयोग के लिए पायथन प्रोग्रामिंग, सांख्यिकी, रैखिक बीजगणित और डेटा विज़ुअलाइजेशन शामिल है।

आईआईटी मद्रास के डीन (प्लानिंग) प्रोफेसर आर. सारथी ने कहा, “हिंदी संस्करणों के लॉन्च के साथ, सभी छह ‘एआई फॉर ऑल’ पाठ्यक्रम अब कला, विज्ञान, वाणिज्य और संबद्ध विषयों के छात्रों और पेशेवरों सहित एक व्यापक और अधिक विविध शिक्षार्थी वर्ग के लिए सुलभ हो गए हैं। इस पहल का उद्देश्य भाषा संबंधी बाधाओं को दूर करना, वैचारिक समझ को गहरा करना और विभिन्न क्षेत्रों और शैक्षणिक पृष्ठभूमियों में एआई शिक्षा में भागीदारी को व्यापक बनाना है।”

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications