Trusted Source Image

BTSC JE Recruitment 2026: बीटीएससी जेई भर्ती पंजीकरण विंडो 2809 पदों के लिए फिर खुली, 30 जनवरी तक करें आवेदन

Abhay Pratap Singh | January 22, 2026 | 01:22 PM IST | 2 mins read

बिहार जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 के लिए पुनः आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी, 2026 से शुरू कर दी गई है।

बिहार जेई 2026 आवेदन शुल्क के रूप में उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
बिहार जेई 2026 आवेदन शुल्क के रूप में उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने विज्ञापन संख्या 28/2025 से 30/2025 के अंतर्गत सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल के जूनियर इंजीनियर (JE) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से फिर शुरू कर दी है। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर बीटीएससी जेई भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2,809 जूनियर इंजीनियर के पदों को भरा जाएगा, जिनमें से 2653 सिविल जूनियर इंजीनियर, 70 मैकेनिकल इंजीनियर और 86 इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद शामिल हैं। बीटीएससी जूनियर इंजीनियर 2025 भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी, 2026 निर्धारित की गई है।

आवेदकों के पास संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। 1 अगस्त, 2025 तक अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो। अधिकतम आयु अनारक्षित कैटेगरी के लिए 37 वर्ष, अनारक्षित महिला के लिए 40 वर्ष, बीसी/ ईबीसी (महिला/पुरुष) के लिए 40 वर्ष, एससी/ एसटी कैटेगरी के लिए 42 वर्ष है।

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु-सीमा में नियमानुसार छूट भी दिया जाएगा। पात्रता मानदंड संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार btsc.bihar.gov.in/latest-update पर उपलब्ध बीटीएससी जेई 2025 नोटिफिकेशन जांच सकते हैं।

Also readUPESSC Exam Calendar 2026: यूपीईएसएससी एग्जाम कैलेंडर जारी, पीजीटी, टीजीटी और टेट परीक्षा तिथि जानें

आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त ईमेल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर फॉर्म भरने में कठिनाईयों का सामना करने के कारण तिथि विस्तार का अनुरोध किया गया। जिसके बाद आयोग द्वारा ऑलाइन आवेदन करने की तिथि का 22 जनवरी से 30 जनवरी, 2026 तक विस्तार किया जाता है।”

बिहार जेई 2026 आवेदन शुल्क के रूप में उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण शामिल है। चयनित कैंडिडेट को पीबी 9300-34,800/ ग्रेड पे - 4600/ वेतन स्तर-7 के तहत मासिक वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जांचें।

BTSC Junior Engineer Online Form 2025: आवेदन प्रक्रिया जानें

निम्नलिखित चरणों का पालन करके बीटीएससी जेई ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 2025 भर सकते हैं:

  • बीटीएससी परीक्षा पोर्टल btsc.pariksha.nic.in पर विजिट करें
  • होमपेज पर, अप्लाई ऑनलाइन- कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पर जाएं।
  • अब, पद से संबंधित लिंक पर खोजें और ‘अप्लाई’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण करें।
  • फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क जमा करें और सबमिट करें।
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications