Haryana DElEd 2025 Exam: हरियाणा डीएलएड एग्जाम डेटशीट bseh.org.in पर जारी, 25 सितंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं

Santosh Kumar | August 26, 2025 | 07:38 PM IST | 1 min read

जारी डेटशीट के अनुसार, जो लोग दृष्टिबाधित, डिस्लेक्सिक या स्थायी रूप से विकलांग हैं, उन्हें अतिरिक्त समय और सहायता सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

हरियाणा डीएलएड परीक्षाएं 25 सितंबर से शुरू होकर 21 अक्टूबर 2025 तक चलेंगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
हरियाणा डीएलएड परीक्षाएं 25 सितंबर से शुरू होकर 21 अक्टूबर 2025 तक चलेंगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) 2025 परीक्षा की डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी कर दी है। हरियाणा डीएलएड परीक्षा 2020 से 2024 के बीच प्रवेश लेने वाले प्रथम वर्ष के फ्रेश, री-अपीयर और मर्सी चांस वाले उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षाएं 25 सितंबर से शुरू होकर 21 अक्टूबर 2025 तक चलेंगी। सभी परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी।

हरियाणा बोर्ड द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार, परीक्षा की शुरुआत 'चाइल्डहुड एंड डेवलपमेंट ऑफ चिल्ड्रन' विषय से होगी और अंतिम परीक्षा 'पेडागोजी ऑफ उर्दू लैंग्वेज, पंजाबी लैंग्वेज और संस्कृत लैंग्वेज' के साथ समाप्त होगी।

अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा, जिस पर स्कैन की गई और विधिवत सत्यापित तस्वीर होनी चाहिए। साथ ही, परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन और कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग सख्त वर्जित है।

Haryana DElEd 2025 Exam: छात्रों के लिए दिशानिर्देश जारी

बोर्ड ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। विशेष आवश्यकता वाले परीक्षार्थियों, जैसे दृष्टिबाधित, डिस्लेक्सिक या स्थायी रूप से विकलांग, को अतिरिक्त समय और सहायता सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

इसके अलावा बोर्ड ने आपातकालीन संपर्क नंबर और हेल्पलाइन (8816840349) भी जारी किए हैं जिनका उपयोग उम्मीदवार ज़रूरत पड़ने पर कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Also readBihar DElEd Exam 2025: बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा आज से शुरू; आवश्यक दस्तावेज, एग्जाम टाइम, दिशानिर्देश जानें

Haryana DElEd 2025 Exam: कैसे करें डाउनलोड?

छात्र नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से हरियाणा डीएलएड एग्जाम डेटशीट 2025 की जांच कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'डेटशीट' सेक्शन में उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
  • हरियाणा डीएलएड एग्जाम डेटशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • इसमें तिथि, समय और परीक्षा दिशानिर्देश की जांच करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications