IGNOU 37th Convocation: इग्नू के 37वें दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति ने स्टार्टअप कल्चर अपनाने की बात कही
Abhay Pratap Singh | February 20, 2024 | 02:56 PM IST | 2 mins read
उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत आपके योगदान, आपके नए दृष्टिकोण और आपके नवीन विचारों का उत्सुकता से इंतजार करता है। अपने आप पर और अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखें।
नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के दीक्षांत समारोह में 3.08 लाख डिग्री, डिप्लोमा और प्रमाण पत्र विद्यार्थियों को वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्रों को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा सम्मानित भी किया गया। उपराष्ट्रपति ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप उच्च शिक्षा में समानता, समावेशिता और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए संस्थान की सराहना भी की।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने आज यानी 20 फरवरी को अपना 37वां दीक्षांत समारोह बाबा साहेब अंबेडकर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इग्नू के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति ने देश को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं से अपनी भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए कहा कि अपने व्यक्तित्व को अपनाएं, अपने जुनून को आगे बढ़ाएं और अपनी शर्तों पर सफलता को फिर से परिभाषित करें। उन्होंने कहा कि भारत एक मोड़ पर है और इग्नू के छात्र जो अपनी डिग्री प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें पारंपरिक रास्तों को छोड़कर स्टार्टअप संस्कृति को अपनाना चाहिए।
बताया गया कि जिन छात्रों ने इग्नू में दिसंबर 2022 और जून 2023 टर्म एंड एग्जामिनेशन (टीईई) में अपना पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है, उन्हें दीक्षांत समारोह में सर्टिफिकेट वितरण किया गया है। इग्नू दीक्षांत समारोह का लाइव प्रसारण ज्ञान दर्शन चैनल और इग्नू द्वारा प्रबंधित उच्च शिक्षा के लिए स्वयंप्रभा चैनल पर किया गया। इसके अलावा इग्नू के फेसबुक पेज के माध्यम से भी दीक्षांत कार्यक्रम को लाइव स्ट्रीम किया गया।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने संबोधन में कहा कि, “दोस्तों, आप एक रोमांचक समय में युवा अवस्था में कदम रखने के लिए भाग्यशाली हैं, हमारा अमृतकाल जहां सभी प्रकार की आशा और संभावनाएं हैं। यहां एक ऐसा इकोसिस्टम मौजूद है, जो आपकी प्रतिभा को तलाशने और आपकी आकांक्षाओं को साकार करने के लिए उपयुक्त है।”
इस दौरान इग्नू के कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव ने कहा कि हमारी प्रतिबद्धता व्यावसायिक और कौशल आधारित शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार, भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने और आईसीटी-सक्षम शिक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों तक फैली हुई है। इग्नू उच्च शिक्षा तक पहुंच प्रदान करने के अपने मिशन में अटल रहा है, जिससे समावेशन के माध्यम से हमारे समाज में समानता को बढ़ावा मिलता है।
अगली खबर
]MAH 3-year LLB CET 2024: एमएएच 3-वर्षीय एलएलबी प्रवेश परीक्षा पंजीकरण की आखिरी तारीख कल, इस लिंक से करें आवेदन
जो अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल की आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
Santosh Kumar | 2 mins readविशेष समाचार
]- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी