IGNOU 37th Convocation: इग्नू के 37वें दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति ने स्टार्टअप कल्चर अपनाने की बात कही
उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत आपके योगदान, आपके नए दृष्टिकोण और आपके नवीन विचारों का उत्सुकता से इंतजार करता है। अपने आप पर और अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखें।
Abhay Pratap Singh | February 20, 2024 | 02:56 PM IST
नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के दीक्षांत समारोह में 3.08 लाख डिग्री, डिप्लोमा और प्रमाण पत्र विद्यार्थियों को वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्रों को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा सम्मानित भी किया गया। उपराष्ट्रपति ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप उच्च शिक्षा में समानता, समावेशिता और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए संस्थान की सराहना भी की।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने आज यानी 20 फरवरी को अपना 37वां दीक्षांत समारोह बाबा साहेब अंबेडकर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इग्नू के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति ने देश को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं से अपनी भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए कहा कि अपने व्यक्तित्व को अपनाएं, अपने जुनून को आगे बढ़ाएं और अपनी शर्तों पर सफलता को फिर से परिभाषित करें। उन्होंने कहा कि भारत एक मोड़ पर है और इग्नू के छात्र जो अपनी डिग्री प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें पारंपरिक रास्तों को छोड़कर स्टार्टअप संस्कृति को अपनाना चाहिए।
बताया गया कि जिन छात्रों ने इग्नू में दिसंबर 2022 और जून 2023 टर्म एंड एग्जामिनेशन (टीईई) में अपना पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है, उन्हें दीक्षांत समारोह में सर्टिफिकेट वितरण किया गया है। इग्नू दीक्षांत समारोह का लाइव प्रसारण ज्ञान दर्शन चैनल और इग्नू द्वारा प्रबंधित उच्च शिक्षा के लिए स्वयंप्रभा चैनल पर किया गया। इसके अलावा इग्नू के फेसबुक पेज के माध्यम से भी दीक्षांत कार्यक्रम को लाइव स्ट्रीम किया गया।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने संबोधन में कहा कि, “दोस्तों, आप एक रोमांचक समय में युवा अवस्था में कदम रखने के लिए भाग्यशाली हैं, हमारा अमृतकाल जहां सभी प्रकार की आशा और संभावनाएं हैं। यहां एक ऐसा इकोसिस्टम मौजूद है, जो आपकी प्रतिभा को तलाशने और आपकी आकांक्षाओं को साकार करने के लिए उपयुक्त है।”
इस दौरान इग्नू के कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव ने कहा कि हमारी प्रतिबद्धता व्यावसायिक और कौशल आधारित शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार, भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने और आईसीटी-सक्षम शिक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों तक फैली हुई है। इग्नू उच्च शिक्षा तक पहुंच प्रदान करने के अपने मिशन में अटल रहा है, जिससे समावेशन के माध्यम से हमारे समाज में समानता को बढ़ावा मिलता है।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें
- CAT 2024: आईआईएम इंदौर एमबीए एडमिशन, कैट कटऑफ पर्सेंटाइल, चयन प्रक्रिया, पीआई वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम लखनऊ के एमबीए प्रवेश मानदंड में कैट एग्जाम को 60% वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम और आईआईटी एमबीए के लिए किसे चुनें? जानें विस्तृत विश्लेषण, प्लेसमेंट, सैलरी पैकेज
- Career Outlook Report: करियर आउटलुक रिपोर्ट जारी, फ्रेशर्स और जॉब मार्केट के बीच अंतर कम करना लक्ष्य
- CAT Exam 2024: कैट स्कोर से एमबीए कोर्स में प्रवेश देने वाले टॉप संस्थान; शुल्क और चयन प्रक्रिया जानें
- CLAT 2025 Exam Date: क्लैट परीक्षा 1 दिसंबर को; अंतिम समय में कैसे करें तैयारी, जानें प्रमुख विषय
- CAT 2024 Preparation Tips: अंतिम समय में कैट परीक्षा की तैयारी कैसे करें? आईआईएम के लिए आवश्यक स्कोर जानें
- UP Scholarship 2024-25: यूपी छात्रवृत्ति क्या है? किसे मिलेगी आर्थिक सहायता, जानें प्रोसेस, पात्रता, दस्तावेज
- JEE Main Qualifying Cutoff 2025: जेईई मेन क्वालीफाइंग कटऑफ क्या होगी? निर्धारित करने वाले फैक्टर, प्रकार जानें