MAH 3-year LLB CET 2024: एमएएच 3-वर्षीय एलएलबी प्रवेश परीक्षा पंजीकरण की आखिरी तारीख कल, इस लिंक से करें आवेदन

महाराष्ट्र सीईटी लॉ 2024 परीक्षा 12 और 13 मार्च को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा तीन वर्षीय एलएलबी कार्यक्रम के लिए है।

एमएएच एलएलबी प्रवेश परीक्षा पंजीकरण की आखिरी तारीख कल (विकिमीडिया कॉमन्स)
एमएएच एलएलबी प्रवेश परीक्षा पंजीकरण की आखिरी तारीख कल (विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | February 20, 2024 | 01:27 PM IST

नई दिल्ली: एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए महाराष्ट्र राज्य सामान्य प्रवेश परीक्षा (एमएएच सीईटी) 2024 के लिए आवेदन की कल आखिरी तारीख है। जो अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल की आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

बता दें कि महाराष्ट्र सीईटी लॉ परीक्षा राज्य सामान्य प्रवेश परीक्षा सेल, महाराष्ट्र द्वारा आयोजित की जाती है। इस बार परीक्षा 12 और 13 मार्च को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा तीन वर्षीय एलएलबी कार्यक्रम के लिए है।

इस बार ओपन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने वाले छात्र भी MAH-LLB CET 2024 में भाग ले सकेंगे। हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट ने ओपन यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के पक्ष में यह फैसला सुनाया है।

MAH 3-year LLB CET: पात्रता मानदंड

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। सामान्य/ओपन श्रेणी के उम्मीदवारों को स्नातक डिग्री में कम से कम 45% कुल अंक प्राप्त करने चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कुल 40% अंक चाहिए।

Also readMAH 5-year LLB CET 2024: एमएएच एलएलबी प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण तिथि बढ़ी, अभ्यर्थी इस लिंक से करें आवेदन

MAH-LLB CET 2024 Fees: आवेदन शुल्क

एमएएच 3-वर्षीय एलएलबी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपये है। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में केवल 800 रुपये जमा करने होंगे।

MAH 3-year LLB CET 2024: पंजीकरण प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों की मदद से MAH 3-Year LLB CET 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

  • आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं।
  • Homepage पर दिए गए 'CETs' टैब पर क्लिक करें और 2024-25 चुनें।
  • नया पेज खुलेगा, नए उम्मीदवारों को पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा।
  • महत्वपूर्ण क्रेडेंशियल दर्ज करके फॉर्म पूरा करें और दस्तावेज जमा करें।
  • आवश्यक शुल्क का भुगतान करें और भविष्य के संदर्भ के लिए रसीद डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications