Saurabh Pandey | July 23, 2025 | 10:57 PM IST | 1 min read
इससे पहले आवंटन के पहले राउंड में 72,659 उम्मीदवारों से स्वीकृतियां प्राप्त हुई हैं। पहली सीएसएएस-यूजी आवंटन सूची 20 जुलाई की शाम 5 बजे जारी की गई थी।
नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस-यूजी) 2025 के तहत स्नातक सीटों पर एडमिशन के लिए फेज 2 कल यानी 24 जुलाई से शुरू हो रहा है। उम्मीदवारों के डैशबोर्ड पर रिक्त सीटों का प्रदर्शन कल शाम 5 बजे जारी किया जाएगा। हाई प्रिफरेंस को री-ऑर्डर करने के लिए विंडो भी कल यानी 24 जुलाई से 25 जुलाई तक खुली रहेगी।
डीयू यूजी सीएसएएस एडमिशन के दूसरे राउंड का सीट आवंटन 28 जुलाई को शाम 5 बजे जारी किया जाएगा।उम्मीदवारों को दूसरे राउंड में आवंटित सीटों को 28 जुलाई शाम 5 बजे से 30 जुलाई शाम 4:59 बजे के बीच स्वीकार करना होगा। कॉलेज ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन और अप्रूवल 31 जुलाई तक करेंगे। उम्मीदवार ऑनलाइन शुल्क भुगतान 1 अगस्त तक कर सकेंगे।
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
---|---|
यूआर / ओबीसी-एनसीएल / ईडब्ल्यूएस | 250 रुपये |
एससी / एसटी / PwBD | 100 रुपये |
बीएफए/बी.एससी.(पीई,एचई एंड एस)/बी.ए.(एच) संगीत के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 400 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। ईसीए और खेल अधिसंख्य (supernumerary) कोटा के लिए आवेदन करने पर, प्रत्येक कोटे के लिए 100 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा।