BHU PG Admission 2025: बीएचयू पीजी एडमिशन शेड्यूल bhu.ac.in पर जारी, 10 जून तक भरें रजिस्ट्रेशन फॉर्म

Santosh Kumar | May 28, 2025 | 06:02 PM IST | 2 mins read

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए बीएचयू पीजी आवेदन शुल्क ₹500 है, जबकि अतिरिक्त विषयों के लिए ₹200 अतिरिक्त लगेंगे।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bhucuetpg.samarth.edu.in या bhu.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने 2025-26 सत्र के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 10 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीएचयू पीजी प्रवेश प्रक्रिया सीयूईटी पीजी 2025 के अंकों के आधार पर होगी। आवेदन प्रक्रिया 22 मई 2025 से जारी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bhucuetpg.samarth.edu.in या bhu.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं।

बीएचयू पीजी आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹500 है, जबकि अतिरिक्त विषयों के लिए ₹200 अतिरिक्त लगेंगे। एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, शुल्क ₹250 है, और अतिरिक्त विषयों के लिए ₹100 अतिरिक्त लगेंगे।

BHU PG Admission 2025: बीएचयू पीजी एडमिशन शेड्यूल

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, योग्य अभ्यर्थी 10 जून तक बीएचयू पीजी एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद यूनिवर्सिटी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोलेगी। शेड्यूल में इसकी तारीख की घोषणा नहीं की गई है।

बता दें कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया गया शेड्यूल अस्थायी है, यानी इसमें बदलाव की संभावना है। आवश्यकतानुसार आवंटन राउंड की संख्या में बदलाव किया जा सकता है। छात्र नीचे दी गई तालिका में महत्वपूर्ण तिथियां देख सकते हैं-

इवेंट संभावित डेट

पंजीकरण शुरू

22 मई, 2025

पंजीकरण समाप्त

10 जून, 2025

करेक्शन विंडो (केवल पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए)

बाद में घोषित की जाएगी

ग्रुप डिस्कशन / इंटरव्यू / प्रैक्टिकल / फिजिकल टेस्ट

30 जून – 6 जुलाई, 2025

राउंड 1 अलॉटमेंट

14 जुलाई, 2025

राउंड 2 अलॉटमेंट

18 जुलाई, 2025

मिड-एंट्री पंजीकरण

22 जुलाई, 2025

राउंड 3 अलॉटमेंट

29 जुलाई, 2025

राउंड 4 अलॉटमेंट

1 अगस्त, 2025

उम्मीदवार अपने संबंधित विभाग में रिपोर्ट करेंगे

कक्षाएं प्रारंभ

बाद में घोषित की जाएगी

स्पॉट राउंड पंजीकरण

स्पॉट राउंड 1 अलॉटमेंट

Also read BHU PG Admission 2025: बीएचयू पीजी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, bhucuetpg.samarth.edu.in से करें आवेदन

BHU PG 2025 Registration: आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाण पत्र, वैध ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, स्नातक की मार्कशीट और पासपोर्ट साइज फोटो तैयार रखना होगा।

इसके अलावा, उम्मीदवारों को एनटीए द्वारा जारी सीयूईटी पीजी सूचना बुलेटिन, बीएचयू पीजी सूचना बुलेटिन (पीजीआईबी) 2025 और बीएचयू संयुक्त आवंटन कार्यक्रम (सीएपी पीजी) 2025 को ध्यान से पढ़ना चाहिए।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]