Santosh Kumar | July 25, 2025 | 06:28 PM IST | 1 min read
एमपी बोर्ड कक्षा 10 के लिए द्वितीय परीक्षा 17 से 26 जून तक जबकि कक्षा 12 के लिए परीक्षा 17 जून से 5 जुलाई तक आयोजित की गई।
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) ने आज, 25 जुलाई 2025 को कक्षा 10वीं-12वीं द्वितीय परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर अपना रोल नंबर और आवेदन संख्या दर्ज करके अपना परिणाम देख सकते हैं। इस परीक्षा में शामिल हुए वे छात्र जिन्हें मुख्य परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने या अंक सुधारने का अवसर दिया गया।
एमपी बोर्ड कक्षा 10 के लिए द्वितीय परीक्षा 17 से 26 जून तक जबकि कक्षा 12 के लिए परीक्षा 17 जून से 5 जुलाई तक आयोजित की गई। एमपी बोर्ड द्वितीय परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की गई।
एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025 में छात्र का नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम, विषयवार अंक, कुल अंक जैसी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है। छात्र एसएमएस और डिजिलॉकर के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं।
एमपी बोर्ड मुख्य परीक्षा 2025 में कक्षा 10 का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 76.22 प्रतिशत रहा, जबकि कक्षा 12 का उत्तीर्ण प्रतिशत 74.48 प्रतिशत दर्ज किया गया। बोर्ड ने एमपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम 6 मई, 2025 को जारी किया।
छात्र इन चरणों का पालन करके एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं द्वितीय परीक्षा परिणाम देख या डाउनलोड कर सकते हैं-
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार कुल 3.31 लाख छात्र दूसरी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में प्रत्येक विषय के साथ-साथ कुल मिलाकर न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में स्कूल की इमारत गिरने की घटना में छात्रों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "राजस्थान के झालावाड़ में एक स्कूल में हुआ हादसा बेहद दुखद है।"
Santosh Kumar