Rajasthan News: पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू ने स्कूल की इमारत ढहने की घटना में छात्रों की मौत पर जताया दुख

Santosh Kumar | July 25, 2025 | 02:14 PM IST | 1 min read

यह हादसा जिले के मनोहर थाना ब्लॉक के पिपलोदी सरकारी स्कूल में उस समय हुआ जब बच्चे सुबह की प्रार्थना के लिए इकट्ठा हो रहे थे।

राजस्थान के झालावाड़ जिले में सरकारी स्कूल की इमारत का एक हिस्सा गिरने से 6 बच्चों की मौत हो गई। (इमेज-पीटीआई)
राजस्थान के झालावाड़ जिले में सरकारी स्कूल की इमारत का एक हिस्सा गिरने से 6 बच्चों की मौत हो गई। (इमेज-पीटीआई)

नई दिल्ली: राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार (25 जुलाई) को एक सरकारी स्कूल की इमारत का एक हिस्सा गिरने से 6 बच्चों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में स्कूल की इमारत गिरने की घटना में छात्रों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "राजस्थान के झालावाड़ में एक स्कूल में हुआ हादसा बेहद दुखद है।"

उन्होंने आगे लिखा, "इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं प्रभावित छात्रों और उनके परिवारों के साथ हैं।" उन्होंने कहा, "मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। अधिकारी पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।"

राष्ट्रपति मुर्मू ने भी कहा कि राजस्थान में एक स्कूल की इमारत गिरने से कई छात्रों की मौत बेहद दुखद है। यह हादसा जिले के मनोहर थाना ब्लॉक के पिपलोदी सरकारी स्कूल में उस समय हुआ जब बच्चे सुबह की प्रार्थना के लिए इकट्ठा हो रहे थे।

Also readDelhi School News: दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 14 छात्र जर्मनी में व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए चुने गए

पुलिस को इस बारे में सुबह करीब 7:45 बजे सूचना दी गई। राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राजस्थान के झालावाड़ में एक विद्यालय की छत गिरने से कई विद्यार्थियों की मृत्यु और घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है।"

द्रौपदी मुर्मू ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं इस दुर्घटना में घायल हुए छात्रों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।"

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications