BPSC Exams: बीपीएससी जूनियर लैब असिस्टेंट, लॉ ऑफिसर समेत अन्य पदों के लिए परीक्षा कल से शुरू, दिशानिर्देश जारी

Santosh Kumar | July 25, 2025 | 09:12 PM IST | 1 min read

परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, स्मार्ट वॉच आदि जैसी कोई भी इलेक्ट्रॉनिक वस्तु ले जाना सख्त मना है।

उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा जूनियर लैब असिस्टेंट, लॉ ऑफिसर, असिस्टेंट एनवायर्नमेंटल इंजीनियर, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर और सिस्टम एनालिस्ट जैसे विभिन्न पदों के लिए प्रतियोगी परीक्षा 26 जुलाई 2025 से शुरू होने जा रही है। आयोग ने इन परीक्षाओं के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। बीपीएससी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं।

परीक्षा पटना के 12 केंद्रों पर दो पालियों में होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। पहली पाली में सुबह 9 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 1 बजे तक परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति होगी।

परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, स्मार्ट वॉच आदि जैसी कोई भी इलेक्ट्रॉनिक वस्तु ले जाना सख्त मना है। यदि अभ्यर्थी ऐसी कोई भी सामग्री लाता है, तो उसे कदाचार माना जाएगा।

Also readBPSC Exam Calendar 2025: बीपीएससी परीक्षा कैलेंडर जारी, शिक्षक भर्ती, 71वीं सीसीई सहित एग्जाम डेट्स जानें

इसके अलावा, परीक्षा कक्ष में मार्कर, सफेद द्रव्य, ब्लेड या रबड़ जैसी वस्तुएँ ले जाना प्रतिबंधित है। यदि कोई अभ्यर्थी कदाचार में लिप्त पाया जाता है, तो उसे अगले पाँच वर्षों के लिए आयोग की सभी परीक्षाओं से वंचित कर दिया जाएगा।

इसके अलावा, यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा से संबंधित भ्रामक या सनसनीखेज अफवाहें फैलाता है, तो उसे आयोग की परीक्षाओं से तीन साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। साथ ही, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

बीपीएससी ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि या कदाचार को गंभीरता से लिया जाएगा और उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications