UPSC Result 2025: यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट मेंस रिजल्ट घोषित, चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

Santosh Kumar | July 25, 2025 | 02:59 PM IST | 1 min read

आयोग द्वारा जारी रिजल्ट पीडीएफ के अनुसार कंबाइंड जियो साइंटिस्ट मेन्स परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी फिलहाल प्रोविजनल है।

यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट मेंस रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर घोषित किया गया है। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)
यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट मेंस रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर घोषित किया गया है। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट मुख्य परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 21 और 22 जून 2025 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से परिणाम की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। कुल 296 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं और अब साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षा के लिए पात्र हैं।

आयोग द्वारा जारी रिजल्ट पीडीएफ के अनुसार यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट मेन्स परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी फिलहाल प्रोविजनल है, यानी सभी मापदंडों पर योग्य पाए जाने पर ही उसे कन्फर्म माना जाएगा।

व्यक्तित्व परीक्षा (साक्षात्कार) के समय अभ्यर्थियों को आयु, शैक्षणिक योग्यता, जाति, विकलांगता, ईडब्ल्यूएस आदि से संबंधित जानकारी से संबंधित मूल प्रमाण पत्र दिखाने होंगे। इसलिए अभ्यर्थी सभी प्रमाण पत्र पहले से तैयार रखें।

UPSC Combined Geo Scientist Result: अगला दौर इंटरव्यू

इस अवधि में, व्यक्तित्व परीक्षण के लिए योग्य सभी उम्मीदवारों को पत्राचार/पद का पता, उच्च योग्यता, विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां, रोजगार विवरण/सेवा अनुभव, सेवा आवंटन, सेवा वरीयताएं अपडेट करने का विकल्प भी प्रदान किया जाएगा।

कंबाइंड जियो साइंटिस्ट मेंस लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए 29 जुलाई से 12 अगस्त तक upsconline.gov.in पर अपनी शैक्षिक योग्यताएं भरने के लिए 15 दिनों की अवधि खोली जाएगी।

Also readUPSC ESIC Nursing Officer Result 2025: यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर रिजल्ट जारी, 1893 चयनित

जिन अभ्यर्थियों के पास पंजीकरण के समय निर्धारित शैक्षणिक योग्यता नहीं थी, उन्हें अपना विवरण अद्यतन करना होगा तथा वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) मॉड्यूल पर अपेक्षित योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण अपलोड करना होगा।

ऐसा न करने पर, उन्हें साक्षात्कार में शामिल नहीं होने दिया जाएगा और उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। यूपीएससी ने कहा, "किसी अन्य माध्यम से प्राप्त इन क्षेत्रों में बदलाव के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।"

[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications