UPSC ESIC Nursing Officer Result 2025: यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, 1893 चयनित

यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर सीबीटी परीक्षा 7 जुलाई 2024 से भारत के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर सीबीटी परीक्षा 7 जुलाई 2024 से भारत के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। (आधिकारिक वेबसाइट)
यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर सीबीटी परीक्षा 7 जुलाई 2024 से भारत के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | July 17, 2025 | 11:22 AM IST

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। उम्मीदवारों के अंकों की जानकारी भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद या 30 दिनों के भीतर, जो भी बाद में हो, अपलोड की जाएगी।

यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए 7 जुलाई 2024 को आयोजित भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 3321 उम्मीदवारों का चयन किया गया था। फाइनल स्क्रूटिनी के बाद 251 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अस्वीकृत कर दी गई। फाइनल स्क्रूटिनी पूरी होने के बाद विचाराधीन उम्मीदवारों की कुल संख्या 2781 थी।

आयोग ने 289 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द कर दी, क्योंकि उन्होंने निर्धारित अवधि के भीतर अपना डीएएफ जमा नहीं किया।

Upsc esic nursing officer final result 2025 : 1893 उम्मीदवारों का चयन

आयोग ने फाइनल स्क्रूटिनी के आधार पर, आयोग ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के कर्मचारी राज्य बीमा निगम में नर्सिंग अधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए योग्यता क्रम में 1893 उम्मीदवारों की सिफारिश की है। 37 पदों को रिक्त रखा गया है, क्योंकि योग्यता क्रम सूची में कोई भी योग्य पीएच-ओएच और पीएच-एमआई/एमडी उम्मीदवार उपलब्ध नहीं हैं।

Also read UPSC EPFO PA 2024: यूपीएससी ईपीएफओ पीए स्किल टेस्ट का शेड्यूल घोषित, 26 जुलाई से शुरू, 823 अभ्यर्थी चयनित

UPSC ESIC Nursing Officer Result: टॉप 20 चयनित अभ्यर्थियों का नाम

क्रम संख्या
अनुक्रमांक (रोल नंबर)
उम्मीदवार का नाम
1
0705289
तानिया मिश्रा
2
0700164
आशिर्बाद चौधरी
3
1600829
खुर्शीद अहमद वानी
4
1117161
पूजा
5
1802371
आदिल अमीन
6
2201228
माया किरण कहार
7
0816397
ज्योति
8
3502520
काजल चौधरी
9
1800090
बज़िल्ला मुश्ताक
10
4902665
आरती तोमर
11
0807077
पलक मल्होत्रा
12
5701120
नीतू बी. एम.
13
0801688
वाशु चौहान
14
1801547
तनज़ीरा क़ादिर
15
7502161
मारिया दिव्या जे
16
1800108
ख़ुशनुमा अली
17
0405020
पटेल व्रजकुमार जयेशभाई
18
1800261
साइमा मजीद
19
1801415
ग़ज़ाला क़ादिर
20
0302135
संगीता एन
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications