Santosh Kumar | May 6, 2025 | 09:25 AM IST | 2 mins read
एमपीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 की जांच या डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) ने आज यानी 6 मई 2025 को एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 में उपस्थित हुए छात्र अब अपना परिणाम एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpbse.nic.in के जरिए देख सकते हैं। एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की गई है।
एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में प्रज्ञा जायसवाल ने पहला स्थान हासिल किया है. उन्हें 500 में से पूरे 500 अंक मिले हैं। इस बार रिजल्ट में 76.42 फीसदी छात्र पास हुए हैं। जबकि पिछले साल एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 58.10 फीसदी रहा था।
एमपीबीएसई कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 की जांच या डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। बोर्ड ने कक्षा 10 की परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च, 2025 तक आयोजित की।
एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 में छात्र का नाम, रोल नंबर, आवेदन संख्या, स्कूल और सेंटर कोड, जन्म तिथि, माता-पिता के नाम, विषयवार अंक, कुल अंक, इंटरनल/प्रैक्टिकल स्कोर जैसी प्रमुख जानकारी शामिल है।
एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 में पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में और कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे। वहीं यदि आपके दो से ज्यादा विषयों में न्यूनतम से कम मार्क्स आते हैं तो स्टूडेंट को फेल माना जाएगा।
छात्र इन स्टेप्स को फॉलो करके एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी होने के बाद चेक या डाउनलोड कर सकेंगे-
एमपी बोर्ड रिजल्ट एसएमएस के जरिए देखा जा सकता है। जो छात्र एमपी रिजल्ट 2025 से संतुष्ट नहीं हैं, वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्र कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
ईएमआरएस स्कूलों में मेरिट के आधार पर प्रवेश हेतु आगामी प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश सरकार के अनुसूचित जनजाति विभाग/ हिमाचल प्रदेश एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा की जाएगा।
Abhay Pratap Singh