ईएमआरएस सिलेक्शन टेस्ट 2025 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को रोल नंबर या एप्लीकेशन जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | May 5, 2025 | 07:00 PM IST
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 (EMRSST 2025) का परिणाम जारी कर दिया है। एकलव्य स्कूल सिलेक्शन टेस्ट में उपस्थित हुए छात्र एचपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org के माध्यम से एकलव्य मॉडल स्कूल रिजल्ट 2025 की जांच कर सकते हैं।
ईएमआरएस सिलेक्शन टेस्ट 2025 का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को रोल नंबर या एप्लीकेशन जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। हिमाचल बोर्ड द्वारा एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल सिलेक्शन टेस्ट 2025 का आयोजन 23 मार्च को सुबह के सत्र में प्रदेश स्तर पर बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।
हिमाचल प्रदेश सरकार के अनुसूचित जनजाति विभाग के तत्वाधान में एचपी बोर्ड द्वारा आयोजित ईएमआरएस प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए कुल 751 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से सिर्फ 688 कैंडिडेट परीक्षा में उपस्थित हुए थे। एकलव्य स्कूल प्रवेश परीक्षा में शामिल कुल छात्रों में 345 विद्यार्थी हिंदी मीडियम के और 343 स्टूडेंट इंग्लिश मीडियम के थे।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “EMRSST (CET) परीक्षा का परीक्षा परिणाम पूर्व में जारी अस्थाई उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) में दिए उत्तरों के संदर्भ में परीक्षार्थियों द्वारा दर्ज करवाई गई आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से समीक्षा करवाने के उपरांत तैयार की गई अंतिम उत्तर कुंजी (Final Answer Key) के अनुसार तैयार किया गया है।”
EMRS स्कूलों में मेरिट के आधार पर दाखिले हेतु आगामी कार्यवाही हिमाचल प्रदेश सरकार के अनुसूचित जनजाति विभाग / हिमाचल प्रदेश एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रबन्धन समिति द्वारा की जाएगी। परीक्षा सम्पर्क कर परिणाम संबंधी अन्य जानकारी के लिये परीक्षार्थी दूरभाष नं. 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके ईएमआरएस रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं: