Santosh Kumar | July 25, 2025 | 04:46 PM IST | 1 min read
वह 25 जुलाई, 2024 से कार्यवाहक कुलपति के रूप में कार्यरत हैं। उमा कांजीलाल को ओडीएल प्रणाली में 36 वर्षों से अधिक का अनुभव है।
नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने उमा कांजीलाल को अपना नया कुलपति नियुक्त करने की घोषणा की है। वह विश्वविद्यालय के इतिहास में यह पद संभालने वाली पहली महिला कुलपति बन गई हैं। वह 25 जुलाई, 2024 से कार्यवाहक कुलपति के रूप में कार्यरत हैं। उमा कांजीलाल को मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) प्रणाली में 36 वर्षों से अधिक का अनुभव है।
कार्यवाहक कुलपति बनने से पहले प्रोफेसर कांजीलाल इग्नू में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहीं। उन्होंने मार्च 2021 से जुलाई 2024 तक प्रो-वाइस चांसलर के रूप में कार्य किया। वह 2019-2021 में सेंटर फॉर ऑनलाइन एजुकेशन की निदेशक रहीं।
वह 2016-2019 में इंटर-यूनिवर्सिटी कंसोर्टियम की निदेशक, 2012-2013 में सेंटर फॉर एडवांस्ड इंफॉर्मेटिक्स की निदेशक, 2007-2010 में सामाजिक विज्ञान संकाय की निदेशक और 2004-2006 में विश्वविद्यालय लाइब्रेरियन थीं।
कांजीलाल 2003 से इग्नू में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान की प्रोफेसर हैं और ई-लर्निंग, डिजिटल पुस्तकालयों, पुस्तकालयों में प्रौद्योगिकी के उपयोग और मल्टीमीडिया पाठ्यक्रम विकास में अपनी विशेषज्ञता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हैं।
वह सरकार की पहलों "स्वयं" और "स्वयं प्रभा" की राष्ट्रीय समन्वयक हैं। उन्होंने 1999-2000 में इलिनोइस विश्वविद्यालय में फुलब्राइट फ़ेलोशिप, जॉर्डन में UNRWA के लिए कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग और डिजिटल शिक्षा पर सलाहकार के रूप में काम किया है।
उन्हें ई-शिक्षा के लिए मंथन पुरस्कार, ऑस्ट्रेलिया-भारत परिषद अनुदान और दानिडा फेलोशिप सहित कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। कांजीलाल इग्नू के डिजिटल बुनियादी ढांचे और ऑनलाइन शिक्षा के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
कांजीलाल भारतीय राष्ट्रीय आभासी पुस्तकालय परियोजना की प्रमुख अन्वेषक और एनएमईआईसीटी चरण-III के अंतर्गत इग्नू की परियोजना प्रबंधन इकाई की समन्वयक हैं। नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब इग्नू एनईपी 2020 लागू कर रहा है।
उद्घाटन समारोह का नेतृत्व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जेएनयू कन्वेंशन सेंटर में किया, जिसमें उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार तथा राज्य के अन्य वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री भी उपस्थित रहे।
Santosh Kumar