Trusted Source Image

NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज

Santosh Kumar | September 4, 2025 | 06:37 PM IST | 2 mins read

कुलपति ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एनआईआरएफ 2025 की सूची में देश के शीर्ष 20 कॉलेजों में से 10 कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के हैं।

देश भर के कॉलेजों की सूची में डीयू के हिंदू कॉलेज को पहला स्थान मिला है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
देश भर के कॉलेजों की सूची में डीयू के हिंदू कॉलेज को पहला स्थान मिला है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2025 सूची में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया है। कुलपति योगेश सिंह ने बताया कि एनआईआरएफ 2025 के 10वें संस्करण में डीयू विश्वविद्यालय श्रेणी में छठे से पांचवें स्थान पर आ गया है, जबकि शोध संस्थान श्रेणी में यह 14वें से 12वें स्थान पर आ गया है, केवल आईआईटी और समर्पित शोध संस्थान ही इससे ऊपर रैंक कर पाए हैं।

कुलपति योगेश सिंह ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने समग्र श्रेणी में भी अपना 15वां स्थान बरकरार रखा है। प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि कॉलेज श्रेणी में डीयू ने एक बार फिर राष्ट्रीय मंच पर अपना दबदबा कायम किया है।

डीयू का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

भारत के सभी शीर्ष 5 कॉलेज डीयू के हैं, जबकि शीर्ष 20 में से 10 कॉलेज इसके घटक हैं। उन्होंने कहा, "एनआईआरएफ में डीयू का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन विश्वविद्यालय के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण है और अपार गर्व का स्रोत है।"

उन्होंने आगे कहा कि यह हमारे संकाय, छात्रों, कर्मचारियों, पूर्व छात्रों और हितधारकों के समर्पण और सामूहिक प्रयास को दर्शाता है, और हमें शिक्षण, अनुसंधान और सामाजिक सेवा में और भी अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करेगा।

Also readNIRF Ranking 2025 (Out) LIVE: एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 जारी, आईआईटी मद्रास टॉप पर कायम

डीयू के हिंदू कॉलेज को पहला स्थान मिला

कुलपति ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एनआईआरएफ 2025 की सूची में देश के शीर्ष 20 कॉलेजों में से 10 कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के हैं। इनमें से पहले सभी 5 स्थानों पर दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों का कब्जा रहा है।

उन्होंने बताया कि देश भर के कॉलेजों की सूची में डीयू के हिंदू कॉलेज को पहला स्थान मिला है। इसके साथ ही मिरांडा हाउस को दूसरा, हंसराज कॉलेज को तीसरा, किरोड़ीमल कॉलेज को चौथा और सेंट स्टीफंस कॉलेज को पांचवां स्थान मिला है।

कुलपति ने इन सभी उपलब्धियों के लिए सभी संबंधितों को बधाई दी। कुलपति ने आशा व्यक्त की कि अगले वर्ष दिल्ली विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध सभी कॉलेज और भी बेहतर परिणाम देकर सभी श्रेणियों में कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications