AIIMS Gorakhpur Recruitment 2025: एम्स गोरखपुर में फैकल्टी पदों पर भर्ती, aiimsgorakhpur.edu.in से करें आवेदन

Saurabh Pandey | September 28, 2025 | 10:34 AM IST | 1 min read

एम्स गोरखपुर में फैकल्टी पदों पर भर्ती में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार जो केन्द्र/राज्य/सरकारी/अर्धसरकारी/स्वायत्त संस्थान में काम कर रहे हैं, उन्हें साक्षात्कार के समय नियोक्ता से “नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट” प्रस्तुत करना होगा।

एक सर्च-कम-सिलेक्शन कमेटी आवेदनों की जांच करेगी और गोरखपुर में साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों की सूची बनाएगी।(आधिकारिक वेबसाइट)
एक सर्च-कम-सिलेक्शन कमेटी आवेदनों की जांच करेगी और गोरखपुर में साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों की सूची बनाएगी।(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), गोरखपुर ने सीधी भर्ती, प्रतिनियुक्ति और संविदा के आधार पर फैकल्टी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in के माध्यम से 26 अक्टूबर, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये रिक्तयां एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, जनरल मेडिसिन, रेडियोलॉजी, डर्मेटोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, ट्रॉमा एवं इमरजेंसी मेडिसिन विभागों में हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षण भारत सरकार के नियमों के अनुसार होगा।

AIIMS Gorakhpur Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

  • प्रोफेसर: 21
  • एडिशनल प्रोफेसर: 15
  • एसोसिएट प्रोफेसर: 28
  • सहायक प्रोफेसर: 24

AIIMS Gorakhpur Recruitment 2025: आयुसीमा

एम्स फैकल्टी भर्ती 2025 के तहत प्रोफेसर/एडिशनल प्रोफेसर पदों पर आवेदन वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 58 वर्ष और एसोसिएट/असिस्टेंट प्रोफेसर की अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित की गई है।

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन, सरकारी कर्मचारियों और पूर्व सैनिकों के लिए आयु में छूट नियमों के अनुसार लागू है।

AIIMS Gorakhpur Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के दिशानिर्देशों के अनुसार उम्मीदवारों के पास शिक्षण और अनुसंधान का अनुभव अनिवार्य है। सुपर-स्पेशलिटी पदों के लिए डीएम या एमसीएच योग्यता होनी चाहिए।

Also read AIIMS NORCET 9 Mains Exam 2025: एम्स नॉरसेट 9 स्टेज 2 परीक्षा कल, जानें एग्जाम गाइडलाइंस, आवश्यक दस्तावेज

AIIMS Gorakhpur Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2,000 रुपये, एससी/एसटी के लिए 500 रुपये है। दिव्यांगजन, प्रतिनियुक्ति आवेदकों और सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए कोई शुल्क नहीं होगा। आवेदन शुल्क भारतीय स्टेट बैंक, गिरधरगंज शाखा (खाता संख्या: 42368584553, IFSC: SBIN0018457) में ऑनलाइन जमा करना होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications