Santosh Kumar | December 26, 2025 | 09:56 AM IST | 1 min read
जनरल, ईडबल्यूएस, बीसी, और ईबीसी कैंडिडेट्स को 960 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी, जबकि एससी, एसटी, पीडबल्यूडी कैंडिडेट्स को 760 रुपये देने होंगे।

नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। पहले आखिरी तारीख 24 दिसंबर 2025 थी, लेकिन अब उम्मीदवार 9 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट bsebdeled.com पर अप्लाई कर सकते हैं और अपनी फीस जमा कर सकते हैं।
बीएसईबी द्वारा बिहार डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम 2026-28 एकेडमिक सेशन के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत बिहार के अलग-अलग सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में डीएलएड कोर्स में एडमिशन मिलेगा।
बिहार डीएलएड रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन प्रोसेस 11 दिसंबर को शुरू हुआ। एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार, कैंडिडेट्स को अपने इंटरमीडिएट (10+2) या इसके बराबर की परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स हासिल करने होंगे।
आरक्षित वर्ग (एससी/एसटी/दिव्यांग) के लिए 5 प्रतिशत की छूट है। उर्दू उम्मीदवारों के लिए मौलवी परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक भी मान्य हैं। बिहार डीएलएड पंजीकरण के लिए आयु सीमा सभी वर्गों के लिए न्यूनतम 17 वर्ष है।
एंट्रेंस एग्जाम से राज्य में 30,000 से अधिक सीटों पर प्रवेश मिलेगा। जनरल, ईडबल्यूएस, बीसी, और ईबीसी कैंडिडेट्स को 960 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी, जबकि एससी, एसटी, पीडबल्यूडी कैंडिडेट्स को 760 रुपये देने होंगे।
एप्लीकेशन प्रोसेस के दौरान, फोटो, सिग्नेचर और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। एग्जाम पास करने के लिए मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स जनरल कैटेगरी के लिए 35 परसेंट और रिजर्व्ड कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 30 परसेंट है।