BSEB Bihar DElEd 2025 Registration: बिहार डीएलएड पंजीकरण तिथि 9 जनवरी तक बढ़ी, bsebdeled.com पर करें आवेदन

Santosh Kumar | December 26, 2025 | 09:56 AM IST | 1 min read

जनरल, ईडबल्यूएस, बीसी, और ईबीसी कैंडिडेट्स को 960 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी, जबकि एससी, एसटी, पीडबल्यूडी कैंडिडेट्स को 760 रुपये देने होंगे।

बिहार डीएलएड रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन प्रोसेस 11 दिसंबर को शुरू हुआ। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बिहार डीएलएड रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन प्रोसेस 11 दिसंबर को शुरू हुआ। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। पहले आखिरी तारीख 24 दिसंबर 2025 थी, लेकिन अब उम्मीदवार 9 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट bsebdeled.com पर अप्लाई कर सकते हैं और अपनी फीस जमा कर सकते हैं।

बीएसईबी द्वारा बिहार डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम 2026-28 एकेडमिक सेशन के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत बिहार के अलग-अलग सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में डीएलएड कोर्स में एडमिशन मिलेगा।

Bihar DElEd Registration 2025: डीएलएड पात्रता मानदंड

बिहार डीएलएड रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन प्रोसेस 11 दिसंबर को शुरू हुआ। एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार, कैंडिडेट्स को अपने इंटरमीडिएट (10+2) या इसके बराबर की परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स हासिल करने होंगे।

आरक्षित वर्ग (एससी/एसटी/दिव्यांग) के लिए 5 प्रतिशत की छूट है। उर्दू उम्मीदवारों के लिए मौलवी परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक भी मान्य हैं। बिहार डीएलएड पंजीकरण के लिए आयु सीमा सभी वर्गों के लिए न्यूनतम 17 वर्ष है।

Also readBSEB Bihar STET Result 2025 LIVE: बीएसईबी बिहार एसटीईटी रिजल्ट bsebstet.org पर जल्द, जानें लेटेस्ट अपडेट

BSEB DElEd Registration 2025: बिहार डीएलएड आवेदन शुल्क

एंट्रेंस एग्जाम से राज्य में 30,000 से अधिक सीटों पर प्रवेश मिलेगा। जनरल, ईडबल्यूएस, बीसी, और ईबीसी कैंडिडेट्स को 960 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी, जबकि एससी, एसटी, पीडबल्यूडी कैंडिडेट्स को 760 रुपये देने होंगे।

एप्लीकेशन प्रोसेस के दौरान, फोटो, सिग्नेचर और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। एग्जाम पास करने के लिए मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स जनरल कैटेगरी के लिए 35 परसेंट और रिजर्व्ड कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 30 परसेंट है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications