बीएचयू पीजी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थी को 10वीं की मार्कशीट, 12वीं की मार्कशीट, यूजी मार्कशीट (सभी सेमेस्टर की मार्कशीट), जन्म प्रमाण पत्र और अन्य प्रासंगिक दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपी (जेपीईजी या पीडीएफ) तैयार रखनी होगी।
Saurabh Pandey | May 23, 2025 | 10:48 AM IST
नई दिल्ली : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित सीयूईटी पीजी 2025 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। बीएचयू पीजी एडमिशन 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी 10 जून तक है।
शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए बीएचयू के सभी पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश केवल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- पोस्टग्रेजुएट 2025 (CUET PG) के आधार पर किया जाएगा। बीएचयू ने पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों के लिए संयुक्त आवंटन कार्यक्रम (CAP PG) को लागू किया है।
उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसने एनटीए के सीयूईटी 2025 फॉर्म को भरते समय बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) को चुना है और बीएचयू के पीजी कार्यक्रमों के लिए संबंधित परीक्षा में उपस्थित हुआ है।
बीएचयू पीजी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थी को 10वीं की मार्कशीट, 12वीं की मार्कशीट, यूजी मार्कशीट (सभी सेमेस्टर की मार्कशीट), जन्म प्रमाण पत्र और अन्य प्रासंगिक दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपी (जेपीईजी या पीडीएफ) तैयार रखनी होगी।
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की जन्म तिथि, लिंग, श्रेणी का दावा (यदि लागू हो) और पीजी कार्यक्रम का चयन एनटीए प्रवेश परीक्षा में चुने गए विवरण के समान होना चाहिए। किसी भी तरह की बेमेल जानकारी के कारण उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द हो जाएगी। बीएचयू के लिए पंजीकरण एनटीए आवेदन संख्या के आधार पर होगा, इसलिए उम्मीदवार के पास वैलिड एनटीए आवेदन संख्या होनी चाहिए।
Also read JAC Delhi 2025 Counselling Schedule: जेएसी दिल्ली काउंसलिंग पंजीकरण शुरू, आवेदन शुल्क, शेड्यूल जानें
बीएचयू स्नातकोत्तर कार्यक्रम में प्रवेश के लिए मूल पात्रता निम्नलिखित पर आधारित है-