JAC Delhi 2025 Counselling Schedule: जेएसी दिल्ली काउंसलिंग पंजीकरण शुरू, आवेदन शुल्क, शेड्यूल जानें

इस वर्ष जेएसी दिल्ली 2025 काउंसलिंग में स्पॉट राउंड सहित चार राउंड शामिल होंगे। प्राधिकरण दिल्ली में B.Tech कॉलेजों में प्रवेश के लिए जेएसी दिल्ली पंजीकरण और विकल्प भरने का आयोजन करता है।

इस वर्ष, JAC दिल्ली 2025 काउंसलिंग में स्पॉट राउंड सहित चार राउंड शामिल होंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)
इस वर्ष, JAC दिल्ली 2025 काउंसलिंग में स्पॉट राउंड सहित चार राउंड शामिल होंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | May 22, 2025 | 04:11 PM IST

नई दिल्ली : संयुक्त प्रवेश समिति (जेएसी) दिल्ली ने बीटेक और बी.आर्क काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्राधिकरण ने आधिकारिक वेबसाइट jacdelhi.admissions.nic.in पर जेएसी दिल्ली 2025 काउंसलिंग लिंक को ऑनलाइन सक्रिय कर दिया है।

जेएसी दिल्ली काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और विकल्प भरने की शुरुआत आवेदन शुल्क भुगतान के साथ 21 जून से शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि और समय (पंजीकरण फॉर्म भरना, पंजीकरण शुल्क भुगतान और विकल्प भरना) - 2 जून 2025 है।

जेएसी दिल्ली ने बीटेक और बी.आर्क काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी कर दिया है। जेएसी काउंसलिंग 4 राउंड में आयोजित की जाएगी, उसके बाद अपग्रेडेशन राउंड आयोजित किया जाएगा।

Jac delhi counselling Fee 2025: शुल्क भुगतान

उम्मीदवारों को जेएसी दिल्ली 2025 काउंसलिंग में भाग लेने के लिए 1500 रुपये काउंसलिंग फीस का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों की सुविधा के अनुसार इसका भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है।

Also read Symbiosis SET Result 2025: सिम्बायोसिस एसईटी रिजल्ट set-test.org पर आज होगा जारी; आगे की प्रक्रिया जानें

JAC Delhi 2025 Counselling Schedule: काउंसलिंग शेड्यूल

  • जेएसी दिल्ली बीटेक और बी.आर्क काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए सीट आवंटन परिणाम की घोषणा - 9 जून, 2025 (सोमवार) को होगी।
  • दस्तावेज सत्यापन के लिए संबंधित विश्वविद्यालय/संस्थान में सीट स्वीकृति शुल्क के भुगतान के बाद फिजिकल रिपोर्टिंग समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा)
  • दूसरे राउंड के लिए नए पंजीकरण और चॉइस फिलिंग - 19 जून 2025
  • सीट आवंटन परिणाम की घोषणा - 24 जून 2025 (मंगलवार)
  • तीसरे राउंड के लिए सीट आवंटन परिणाम की घोषणा - 30 जून, 2025 (सोमवार)
  • चौथे राउंड के लिए सीट आवंटन परिणाम की घोषणा - 4 जुलाई, 2025 (शुक्रवार)
  • नाम वापसी की अंतिम तिथि (ऑनलाइन) - 8 जुलाई, 2025 (मंगलवार), रात 10:30 बजे तक
  • उम्मीदवार को सीट स्वीकृति शुल्क (JAC दिल्ली 2025 की रिफंड नीति के अनुसार) वापस मिलेगा, यदि वह 08 जुलाई, 2025 को रात 10:30 बजे या उससे पहले अपने JAC दिल्ली पोर्टल लॉगिन के माध्यम से नाम वापस लेता है।
  • यदि कोई उम्मीदवार 8 जुलाई, 2025 को रात 10:30 बजे के बाद नाम वापस लेता है, तो सीट स्वीकृति शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications