UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के तीन विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा की
मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद स्थित गुरु जम्भेश्वर राज्य विश्वविद्यालय की वेबसाइट तथा उसके ‘लोगो’ का विमोचन भी किया।
Press Trust of India | July 15, 2025 | 11:26 AM IST
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एक उच्चस्तरीय बैठक में राज्य के तीन विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियों और निर्माण कार्यों की सोमवार (14 जुलाई, 2025) को समीक्षा की। बैठक में तीनों विश्वविद्यालयों मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय, मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय और गुरु जम्भेश्वर राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति भी उपस्थित रहे।
राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के में कहा गया कि, मुख्यमंत्री ने बलरामपुर स्थित मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय, मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय और मुरादाबाद स्थित गुरु जम्भेश्वर राज्य विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों और निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि इन नवस्थापित विश्वविद्यालयों को केवल शैक्षणिक परिसर न मानकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस व्यापक दृष्टिकोण का विस्तार समझा जाए जिसमें हर जिले के युवाओं को गुणवत्तापरक, रोजगारपरक और सुलभ उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने का लक्ष्य समाहित है।
Also read UP: यूपी सरकार ने अयोध्या, गाजियाबाद में दो निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना को मंजूरी दी
सीएम योगी ने निर्माण कार्यों की प्राथमिकता तय करते हुए निर्देश दिए कि पहले चरण में प्रशासनिक भवन, अकादमिक भवन और कुलपति निवास का निर्माण हर हाल में समय से और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए तथा दूसरे चरण में छात्रावासों एवं आवासीय भवनों के निर्माण को गति दी जाए।
उन्होंने तीनों विश्वविद्यालयों के सुचारु संचालन के निर्देश देते हुए कहा कि पूर्णकालिक रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक और वित्त नियंत्रक की तैनाती तत्काल की जाए। आगे कहा कि लिपिक संवर्ग की नियुक्ति प्रक्रिया अविलंब आरंभ की जाए, वरना कार्य संचालन प्रभावित होगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद स्थित गुरु जम्भेश्वर राज्य विश्वविद्यालय की वेबसाइट तथा उसके ‘लोगो’ का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री ने शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में कहा कि अगले तीन दिन के भीतर पद सृजन की प्रक्रिया पूरी कर विज्ञापन जारी किया जाए और चयन की काम शीघ्र प्रारंभ हो।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ