Abhay Pratap Singh | August 31, 2025 | 11:56 AM IST | 2 mins read
आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2025 का आयोजन तीन चरणों (राउंड 1, राउंड, 2 राउंड 3) और दो स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए किया जाएगा।
नई दिल्ली: केंद्रीय आयुष प्रवेश परामर्श समिति (AACCC) की ओर से कल यानी 1 सितंबर को आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस और बीफार्मा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड के लिए चॉइस फिलिंग 26 अगस्त से शुरू हुई और यह सुविधा कल बंद हो जाएगी। वहीं, उम्मीदवार 1 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे से रात 11:55 बजे तक चॉइस लॉकिंग सुविधा के माध्यम से कॉलेजों और पाठ्यक्रमों के अपने चयन को भी लॉक कर सकेंगे।
सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी-नॉन क्रीमी लेयर श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को आयुष नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 1,000 रुपए और एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 500 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, डीम्ड या निजी कॉलेजों में प्रवेश पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण शुल्क 5,000 रुपए है।
एएसीसीसी काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, राउंड 1 के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 4 सितंबर को घोषित किया जाएगा। सीट आवंटित उम्मीदवारों को 5 से 12 सितंबर के बीच दस्तावेज सत्यापन के लिए संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। अधिक जानकारी के लिए एएसीसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Also readNEET PG Scorecard 2025 Out: नीट पीजी स्कोरकार्ड जारी, natboard.edu.in से करें डाउनलोड
आयुष नीट यूजी 2025 काउंसलिंग में तीन राउंड के साथ-साथ दो स्ट्रे वैकेंसी राउंड भी शामिल है। आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2025 विभिन्न सरकारी, निजी, केंद्रीय, राष्ट्रीय संस्थानों में बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस पाठ्यक्रमों में एआईक्यू सीटों के माध्यम से प्रवेश पाने के लिए आयोजित की जाती है।
उम्मीदवारों को काउंसलिंग सत्र के दौरान नीट यूजी 2025 प्रवेश के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:
आयुष नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 शेड्यूल की जांच नीचे सारणी में कर सकते हैं:
कार्यक्रम | तिथियां |
---|---|
राउंड 1 काउंसलिंग पंजीकरण और शुल्क भुगतान |
|
चॉइस फिलिंग/ लॉकिंग सुविधा |
|
सीट आवंटन की प्रक्रिया | 2 से 3 सितंबर, 2025 तक |
राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट | 4 सितंबर, 2025 |
आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग | 5 से 12 सितंबर, 2025 तक |
AACCC/NCISM/NCH द्वारा शामिल हुए उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन | 13 से 14 सितंबर, 2025 |