AYUSH NEET UG Counselling 2025: आयुष नीट यूजी काउंसलिंग पंजीकरण की अंतिम तिथि कल, महत्वपूर्ण तिथियां जानें

Abhay Pratap Singh | August 31, 2025 | 11:56 AM IST | 2 mins read

आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2025 का आयोजन तीन चरणों (राउंड 1, राउंड, 2 राउंड 3) और दो स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए किया जाएगा।

आयुष नीट यूजी राउंड 1 काउंसलिंग 2025 1 सीट अलॉटमेंट 4 सितंबर को घोषित किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आयुष नीट यूजी राउंड 1 काउंसलिंग 2025 1 सीट अलॉटमेंट 4 सितंबर को घोषित किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: केंद्रीय आयुष प्रवेश परामर्श समिति (AACCC) की ओर से कल यानी 1 सितंबर को आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस और बीफार्मा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड के लिए चॉइस फिलिंग 26 अगस्त से शुरू हुई और यह सुविधा कल बंद हो जाएगी। वहीं, उम्मीदवार 1 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे से रात 11:55 बजे तक चॉइस लॉकिंग सुविधा के माध्यम से कॉलेजों और पाठ्यक्रमों के अपने चयन को भी लॉक कर सकेंगे।

सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी-नॉन क्रीमी लेयर श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को आयुष नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 1,000 रुपए और एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 500 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, डीम्ड या निजी कॉलेजों में प्रवेश पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण शुल्क 5,000 रुपए है।

एएसीसीसी काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, राउंड 1 के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 4 सितंबर को घोषित किया जाएगा। सीट आवंटित उम्मीदवारों को 5 से 12 सितंबर के बीच दस्तावेज सत्यापन के लिए संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। अधिक जानकारी के लिए एएसीसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Also readNEET PG Scorecard 2025 Out: नीट पीजी स्कोरकार्ड जारी, natboard.edu.in से करें डाउनलोड

आयुष नीट यूजी 2025 काउंसलिंग में तीन राउंड के साथ-साथ दो स्ट्रे वैकेंसी राउंड भी शामिल है। आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2025 विभिन्न सरकारी, निजी, केंद्रीय, राष्ट्रीय संस्थानों में बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस पाठ्यक्रमों में एआईक्यू सीटों के माध्यम से प्रवेश पाने के लिए आयोजित की जाती है।

AYUSH NEET UG Counselling 2025: आवश्यक दस्तावेज

उम्मीदवारों को काउंसलिंग सत्र के दौरान नीट यूजी 2025 प्रवेश के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • कक्षा 10 की मार्कशीट
  • कक्षा 12 की मार्कशीट
  • नीट यूजी परिणाम 2025
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • विकलांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • नीटयूजी प्रवेश पत्र
  • वैध पहचान प्रमाण पत्र

Ayush NEET UG Counselling 2025 Schedule: राउंड 1 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

आयुष नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 शेड्यूल की जांच नीचे सारणी में कर सकते हैं:

कार्यक्रमतिथियां
राउंड 1 काउंसलिंग पंजीकरण और शुल्क भुगतान
  • पंजीकरण तिथि - 22 अगस्त से 1 सितंबर, 2025 तक (दोपहर 2:00 बजे तक)
  • शुल्क भुगतान - 1 सितंबर, 2025 को शाम 5:00 बजे तक।
चॉइस फिलिंग/ लॉकिंग सुविधा
  • चॉइस फिलिंग - 26 अगस्त से 1 सितंबर, 2025 तक (रात 11:55 बजे तक)
  • चॉइस लॉकिंग - 1 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे से रात 11:55 बजे तक।

सीट आवंटन की प्रक्रिया

2 से 3 सितंबर, 2025 तक
राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 4 सितंबर, 2025
आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग5 से 12 सितंबर, 2025 तक

AACCC/NCISM/NCH द्वारा शामिल हुए उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन

13 से 14 सितंबर, 2025
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications