HPSC AE Recruitment 2025: एचपीएससी एआई आवेदन विंडो 153 पदों के लिए कल होगी बंद, hpsc.gov.in पर करें अप्लाई

Abhay Pratap Singh | August 31, 2025 | 11:15 AM IST | 2 mins read

हरियाणा सहायक इंजीनियर भर्ती 2025 के तहत चयनित उम्मीदवारों को 53,100 रुपए से 1,67,800 रुपए तक का मासिक वेतन दिया जाएगा।

एचपीएससी एई भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त, 2025 से शुरू है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एचपीएससी एई भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त, 2025 से शुरू है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) द्वारा एचपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 1 सितंबर को शाम 5:00 बजे बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से एचपीएससी एई ऑनलाइन फॉर्म 2025 भर सकते हैं।

एचपीएससी एई भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 153 रिक्तियों को भरा जाएगा, जिसमें असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के 80 पद, म्यूनिसिपल इंजीनियर (सिविल) के 47 पद और सब-डिवीजनल इंजीनियर (सिविल) के 26 पद शामिल हैं।

पात्रता मानदंड के अनुसार, आवेदकों के पास सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, मैट्रिक स्तर तक या उच्च शिक्षा में हिंदी या संस्कृत की पढ़ाई की हो। आवेदन की अंतिम तिथि तक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 42 वर्ष हो। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु-सीमा में छूट दी जाएगी।

Also readSSC CGL Exam Date 2025: एसएससी सीजीएल टियर 1 एग्जाम शेड्यूल ssc.gov.in पर जल्द; सितंबर में होगी परीक्षा

हरियाणा असिस्टेंट इंजीनियर आवेदन फॉर्म भरने के लिए सामान्य पुरुष और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 1,000 रुपए शुल्क देना होगा। महिला कैंडिडेट (केवल हरियाणा)/ एससी/ बीसीए/ बीसीबी/ ईडब्ल्यूएस/ ईएसएम के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपए है। हालांकि, दिव्यांग कैटेगरी के आवेदकों को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है।

एचपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर चयन प्रक्रिया में स्क्रीनिंग रिटेन एग्जाम, सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट, डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल परीक्षण को शामिल किया गया है। चयनित उम्मीदवारों को 53,100 रुपए से 167,800 रुपए तक मासिक वेतन मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए एचपीएससई एई नोटिफिकेशन 2025 आयोग की वेबसाइट पर जाकर जांच सकते हैं।

HPSC Assistant Engineer Online Form 2025: आवेदन करें करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके एचपीएससी एई ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध, विज्ञापन टैब पर जाएं।
  • एई और अन्य पदों के पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
  • फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications