SSC CGL Exam Date 2025: एसएससी सीजीएल टियर 1 एग्जाम शेड्यूल ssc.gov.in पर जल्द; सितंबर में होगी परीक्षा

Santosh Kumar | August 29, 2025 | 10:14 AM IST | 2 mins read

एसएससी सीजीएल 2025 परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में ग्रुप बी और सी के 14,582 पदों पर भर्ती की जाएगी।

एसएससी सीजीएल  टियर 1 का संशोधित कार्यक्रम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसएससी सीजीएल टियर 1 का संशोधित कार्यक्रम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) द्वारा कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2025 टियर 1 परीक्षा की तिथि घोषित कर सकता है। एसएससी सीजीएल 2025 परीक्षा पहले 13 से 30 अगस्त 2025 तक आयोजित होने वाली थी, लेकिन बाद में जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा सितंबर 2025 के पहले सप्ताह में निर्धारित है। आयोग द्वारा एसएससी सीजीएल टियर 1 का संशोधित कार्यक्रम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जाएगा।

इस परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में ग्रुप बी और सी के 14,582 पदों पर भर्ती की जाएगी। एसएससी सीजीएल 2025 टियर 1 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी।

SSC CGL Exam Date 2025: टियर 1 एग्जाम डेट जल्द

हाल ही में आयोजित एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज-13 परीक्षा तकनीकी समस्याओं के कारण स्थगित की गई। इस दौरान लगभग 55,000 उम्मीदवारों को डेटा संबंधी समस्याओं और बायोमेट्रिक विफलताओं का सामना करना पड़ा।

इसके बाद आयोग ने पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार, एसएससी ने नए परीक्षा मॉडल और आधार प्रमाणीकरण जैसे सुरक्षा उपायों को लागू करने का फैसला किया है।

एसएससी सीजीएल 2025 का नया शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट किया जाएगा। एसएससी अपनी नवीनतम अधिसूचना में परीक्षा तिथि के साथ-साथ एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड की तिथि की भी घोषणा कर सकता है।

Also readSSC Selection Post Phase 13 Exam 2025: एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 परीक्षा कल, एग्जाम गाइडलाइंस जानें

SSC CGL Exam Date 2025: एसएससी सीजीएल एग्जाम पैटर्न

टियर 1 परीक्षा में कुल चार खंड होंगे। इनमें जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन शामिल हैं। प्रत्येक खंड में 25 प्रश्न होंगे। परीक्षा में 200 अंको के लिए कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

एसएससी सीजीएल 2025 परीक्षा में हर गलत उत्तर पर 0.50 अंक काटे जाएंगे। परीक्षा की समय सीमा 60 मिनट होगी। इस साल लगभग 27 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications