SBI PO Prelims Result 2025: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट sbi.co.in पर जल्द; डाउनलोड चरण, लेटेस्ट अपडेट जानें

Abhay Pratap Singh | August 31, 2025 | 10:29 AM IST | 2 mins read

एसबीआई पीओ भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार को शामिल किया गया है।

एसबीआई पीओ भर्ती के माध्यम से प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 541 पदों को भरा जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसबीआई पीओ भर्ती के माध्यम से प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 541 पदों को भरा जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से जल्द ही प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा 2025 का परिणाम जारी किए जाने की उम्मीद है। आधिकारिक घोषणा के बाद एसबीआई पीओ प्रीलिम्स 2025 में उपस्थित हुए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2025 डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण नंबर/ रोल नंबर और जन्म तिथि/ पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एग्जाम 4 और 5 अगस्त, 2025 को आयोजित की गई थी। पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2025 में ¼ नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।

एसबीआई पीओ 2025 प्रीलिम्स एग्जाम के परिणाम घोषित होने के बाद एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा 2025 का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2025 परिणाम में उत्तीर्ण कैंडिडेट ही एसबीआई पीओ मेन्स 2025 एग्जाम में शामिल होने के पात्र होंगे। एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा सितंबर में होने की उम्मीद है।

Also readPOWERGRID Recruitment 2025: पावरग्रिड में फील्ड इंजीनियर, सुपरवाइजर के 1543 पदों पर भर्ती, पात्रता मानदंड

प्रोबेशनरी ऑफिसर रिजल्ट के साथ एसबीआई पीओ कटऑफ 2025 की भी घोषणा की जाएगी। एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए कराई गई थी। एसबीआई पीओ स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, कैटेगरी, जन्म तिथि, कुल अंक, प्राप्त अंक और श्रेणीवार कट-ऑफ अंक की जांच कर सकते हैं।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 541 पदों को भरा जाएगा, जिसमें 500 नियमित और 41 बैकलॉग पद शामिल हैं। एसबीआई पीओ चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार चरण शामिल है। अधिक जानकारी के लिए एसबीआई करियर्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

SBI PO Prelims Result Date 2025: डाउनलोड चरण जानें?

नीचे बताए गए चरणों का पालन करके एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध ‘करियर’ सेक्शन पर विजिट करें।
  • इसके बाद, ‘करंट ओपनिंग्स’ पर क्लिक करें।
  • एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications