RSSB Jail Prahari Result 2025: आरएसएसबी जेल प्रहरी रिजल्ट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी

Saurabh Pandey | August 31, 2025 | 01:53 AM IST | 1 min read

राजस्थान जेल प्रहरी रिजल्ट घोषित होने के बाद, मेरिट सूची पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगी। उम्मीदवारों को अपने चयन की पुष्टि के लिए सूची में अपना रोल नंबर चेक करना होगा।

आरएसएसबी जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 अप्रैल 2025 को राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुआ था।  (आधिकारिक वेबसाइट)
आरएसएसबी जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 अप्रैल 2025 को राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुआ था। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने जेल प्रहरी (वार्डर) रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख और उसे पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर सकते हैं।

राजस्थान जेल प्रहरी रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार के लॉगिन विवरण की आवश्यकता नहीं होगी। रिजल्ट विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है। इस पीडीएफ में केवल सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर शामिल हैं।

आरएसएसबी जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 अप्रैल 2025 को राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुआ था। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 968 पदों को भरा जाएगा। आरएसएसबी जेल प्रहरी रिजल्ट के साथ ही बोर्ड ने कट-ऑफ लिस्ट और चयनित उम्मीदवारों की पीडीएफ लिस्ट भी जारी कर दिया है।

राजस्थान जेल प्रहरी रिजल्ट घोषित होने के बाद, मेरिट सूची पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगी। उम्मीदवारों को अपने चयन की पुष्टि के लिए सूची में अपना रोल नंबर चेक करना होगा।

RSSB Jail Prahari Result 2025: रिजल्ट डाउनलोड प्रकिया

  • राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • अब "जेल प्रहरी (वार्डर) परिणाम 2025" लिंक पर क्लिक करें।
  • परिणाम की पीडीएफ फाइल खोलें और अपना रोल नंबर खोजें।
  • अब पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।

Also read RPSC Teachher Recruitment 2025: आरपीएससी स्कूल लेक्चरर कृषि भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 4 सितंबर से करें आवेदन

RSSB Jail Prahari Result 2025: चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा - 100 अंकों के लिए आयोजित होगी।
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) - चयनित उम्मीदवारों का शारीरिक माप और फिटनेस परीक्षण किया जाएगा।
  • दस्तावेज सत्यापन - पीईटी और पीएसटी उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इस चरण के बाद अंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी।
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications