Santosh Kumar | January 9, 2026 | 04:23 PM IST | 1 min read
उम्मीदवारों से डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (दो कॉपी) भी लिए जाएंगे। पटवारी भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 15 जनवरी से शुरू होगा।

नई दिल्ली: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (आरएसएसबी) ने पटवारी भर्ती 2025 के लिए 395 अतिरिक्त उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 350 उम्मीदवार और अनुसूचित क्षेत्र के 45 उम्मीदवार शामिल हैं। इन उम्मीदवारों को बोर्ड ने पटवारी भर्ती के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) के लिए चुना है। उम्मीदवार डीवी के लिए अतिरिक्त लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
बोर्ड द्वारा चुने गए उम्मीदवारों की पात्रता जांच उनके ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स से की जाएगी। उम्मीदवारों से डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (दो कॉपी) भी लिए जाएंगे। पटवारी भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 15 जनवरी से शुरू होगा।
कैंडिडेट्स को पोर्टल पर जारी किए गए पीडीएफ डॉक्यूमेंट में अपने रोल नंबर के सामने बताई गई डेट को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच, सीबीएससी भवन के सामने, टोडरमल मार्ग, अजमेर में स्थित बोर्ड ऑफिस में रिपोर्ट करना होगा।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए, उम्मीदवारों को बोर्ड की वेबसाइट पर पहले जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार, ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स के साथ, ऑफलाइन जमा किए गए डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (दो कॉपी) लेकर खुद आना होगा।
डीवी प्रक्रिया 17 जनवरी तक चलेगी। एडिशनल लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को एजुकेशनल सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, उम्र का प्रूफ और फोटो आईडी, साथ ही इन डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी भी लानी होगी।