Trusted Source Image

RSSB CHO Recruitment 2025: आरएसएसबी सीएचओ डीवी के लिए चुने गए अतिरिक्त उम्मीदवारों की लिस्ट और शेड्यूल जारी

Santosh Kumar | January 6, 2026 | 10:48 AM IST | 1 min read

विभाग को बोर्ड से अनुसूचित जनजाति महिला कैटेगरी के 50 अतिरिक्त उम्मीदवारों की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए लिस्ट मिली है।

आरएसएसबी सीएचओ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 9 जनवरी को सुबह 10 बजे से होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आरएसएसबी सीएचओ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 9 जनवरी को सुबह 10 बजे से होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (आरएसएसबी) ने कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) भर्ती 2025 के लिए चुने गए अतिरिक्त कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) की लिस्ट और शेड्यूल जारी कर दिया है। यह नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। आरएसएसबी सीएचओ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 9 जनवरी को सुबह 10 बजे से होगा।

आरएसएसबी एनएचएम सीएचओ भर्ती के संबंध में, विभाग को बोर्ड से अनुसूचित जनजाति महिला कैटेगरी के 50 अतिरिक्त उम्मीदवारों की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए लिस्ट मिली है। बोर्ड ने लिस्ट में वेबसाइट पर जारी की है।

सभी कैंडिडेट्स को अटैच लिस्ट में उनके नाम के सामने बताई गई तारीख और समय पर डीएमएचएस हॉल, डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ सर्विसेज, स्वास्थ्य भवन, तिलक मार्ग, सी-स्कीम, जयपुर में डीवी के लिए आना होगा।

Also readRSSB Exam Calendar 2026: आरएसएसबी सीईटी और नॉन-सीईटी भर्ती परीक्षाओं की डेट्स rssb.rajasthan.gov.in पर जारी

उन्हें अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट, डॉक्यूमेंट की सेल्फ-अटेस्टेड फोटोकॉपी, और एप्लीकेशन फॉर्म और स्क्रूटनी फॉर्म की कॉपी साथ लानी होंगी। आवश्यक दस्तावेज और अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देखें।

अभ्यर्थियों को सभी दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रतियों एवं शुल्क रसीद के साथ लाना अनिवार्य है। जिन अभ्यर्थियों ने स्क्रूटनी फॉर्म नहीं भरा है, वे उसे भरकर ₹100 के पोस्टल ऑर्डर के साथ कारण सहित दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित हों।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications