RPSC Teacher Recruitment 2025: आरपीएससी स्कूल लेक्चरर कृषि भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 4 सितंबर से करें आवेदन

Saurabh Pandey | August 29, 2025 | 08:08 PM IST | 1 min read

आरपीएससी स्कूल लेक्चरर (कृषि) भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा न्यूनमत 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आरपीएससी स्कूल लेक्चरर कृषि (स्कूल शिक्षा) भर्ती में चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा।(आधिरकारिक वेबसाइट)
आरपीएससी स्कूल लेक्चरर कृषि (स्कूल शिक्षा) भर्ती में चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा।(आधिरकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए स्कूल लेक्चरर कृषि (स्कूल शिक्षा) के 500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 सितंबर से शुरू होगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर 3 अक्टूबर 2025 (रात 12 बजे) तक ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे।

आरपीएससी स्कूल लेक्चरर (कृषि) भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा न्यूनमत 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

यदि कोई अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करना चाहता है तो आवेदन की अवधि के दौरान एवं आवेदन पत्र की अंतिम तिथि के बाद 10 दिन के भीतर निर्धारित शुल्क 500 रुपये का ऑनलाइन भुगतान कर आवेदन पत्र में संशोधन कर सकता है। इसके बाद किसी प्रकार का संशोधन / परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जाएगा एवं ऐसी किसी भी त्रुटि का पूरा दायित्व अभ्यर्थी का ही होगा।

RPSC Teacher Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

श्रेणी
आवेदन शुल्क (रुपये में)
सामान्य (अनारक्षित) / पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर) / अति पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर) के अभ्यर्थी
600 रुपये
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर) / अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर) / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / सहरिया आदिम जाति के अभ्यर्थी
400 रुपये
दिव्यांगजन
400 रुपये

Also read MPESB Recruitment 2025: एमपी पैरामेडिकल कैडर में 752 पदों पर भर्ती के लिए कल तक करें आवेदन, पात्रता जानें

RPSC Teacher Recruitment 2025: परीक्षा पैटर्न

राजस्थान स्कूल लेक्चरर (कृषि) भर्ती परीक्षा 450 अंकों की होगी। इसमें दो पेपर होंगे। पेपर I 150 अंकों का और पेपर II 300 अंकों का होगा। पेपर I की अवधि डेढ़ घंटे और पेपर II की अवधि तीन घंटे होगी। दोनों पेपरों के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications