Abhay Pratap Singh | August 29, 2025 | 03:27 PM IST | 2 mins read
एमपीबीएसई ने पैरामेडिकल संयुक्त भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 30 अगस्त तक बढ़ा दी है।
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की ओर से कल यानी 30 अगस्त को पैरामेडिकल कैडर के फिजियोथेरिपिस्ट, काउंसलर, फार्मासिस्ट ग्रेड 2, नेत्र सहायक और ओटी टेक्नीशियन पदों की भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर एमपी पैरामेडिकल ग्रुप 5 भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, एमपीबीएसई ने पैरामेडिकल संयुक्त भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 30 अगस्त, 2025 तक और आवेदन फॉर्म में सुधार की अंतिम तिथि 2 सितंबर, 2025 तक बढ़ा दी है। इससे पहले, एमपीबीएसई पैरामेडिकल सीआरई भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त थी।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 752 पदों को भरा जाएगा, जिसमें फिजियोथेरेपिस्ट के 41 पद, काउंसलर के 10 पद, फार्मासिस्ट के 313 पद, नेत्र सहायक के 100 पद और ओटी टेक्नीशियन के 288 पद शामिल हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र या संबंधित पैरामेडिकल विषयों में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।
Also readRSSB VDO 2025 Exam Postponed: राजस्थान वीडीओ परीक्षा की नई तिथि घोषित, अब 2 नवंबर को होगा एग्जाम
एमपीबीएसई ग्रुप 5 पोस्ट भर्ती 2025 के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु-सीमा में छूट दी जाएगी। सामान्य कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए और एससी/ एसटी/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस/ दिव्यांगजन/ मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के लिए 250 रुपए है।
मध्यप्रदेश पैरामेडिकल भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन परीक्षा 27 सितंबर को दो पालियों में कराई जाएगी। एमपीबीएसई पैरामेडिकल सीआरई 2025 परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र कुल 100 अंकों का होगा। चयनित उम्मीदवारों को लेवल - 9 के अनुसार 36,200 - 114,800 रुपए तक वेतन मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए एमपीबीएसई की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
पात्रता मानदंड पूरा करने वाले कैंडिडेट निम्नलिखित चरणों का पालन करके एमपीईएसबी पैरामेडिकल परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं:
मई 2025 में, सर्वोच्च न्यायालय ने नीट पीजी 2025 परीक्षा को एक ही पाली में आयोजित करने और परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उत्तर कुंजी, मूल अंक और सामान्यीकरण प्रक्रिया को सार्वजनिक करने का निर्देश दिया था।
Santosh Kumar